नई दिल्ली. पंजाब में प्री प्राइमरी शिक्षकों के 8393 पद भरे जाने हैं. पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन की प्रक्रिया एक बार खत्म होने के बाद दोबारा शुरू की जा चुकी है. अब आवेदन 21 अप्रैल 2021 तक कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि पहले 21 दिसंबर 2020 थी.आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये व एससी/एसटी के लिए 500 रुपये है.
प्री प्राइमरी शिक्षक पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होने के साथ नर्सरी टीचर एजुकेशन में डिप्लोमा मांगा गया है. 12वीं में न्यूनतम 45% अंक होने जरूरी हैं. साथ में अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा में पंजाबी भाषा भी पढ़ा होना जरूरी है.
इस भर्ती प्रकिया के लिए नोटिफिकेशन 24 नवंबर 2020 को जारी किया गया था. जबकि आवेदन एक दिसंबर 2020 को शुरू हुए थे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पंजाब के स्कूल एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर विजिट कर सकते हैं.
यहां क्लिक कर पढ़ें नोटिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन
- पंजाब स्कूल एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट https://educationrecruitmentboard.com पर क्लिक करें.
- होम पेज पर लेटेस्ट रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज ओपन होगा.
- यहां Recruitment of Pre-Primary Teachers - 2020 लिंक पर क्लिक करें.
-एक बार फिर नया पेज ओपन होगा.
-यदि आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो रजिस्टर हीयर पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
-रजिट्रेशन किए हैं तो रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करके लॉग इन करें.
- आगे आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.
ये भी पढ़ें-
Bihar Board Matric Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जल्द, जानें परीक्षा और रिजल्ट से जुड़ी पांच बड़ी बातें
RRC Group D Exam date 2021: रेलवे की एक लाख से ज्यादा पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं जल्दundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education news, Government teacher job, Jobs news
FIRST PUBLISHED : April 03, 2021, 12:27 IST