Railway Jobs 2023 : ग्रुप ए और बी कैटेगरी के पदों पर भी भर्ती होगी.
Railway Jobs 2023 : भारतीय रेलवे में नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी और ग्रुप डी कैटेगरी के 2 लाख 98 हजार 973 रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी. यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को राज्यसभा में दी. इस संबंध में सवाल राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने पूछा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेल मंत्रालय ने देश भर के सभी 21 आरआरबी से वैकेंसी मांगी है. उम्मीद है कि साल 2023 में डेढ़ से दो लाख खाली पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें ग्रुप डी और ग्रुप सी से जुड़े पदों पर बहाली होगी. इसकी तैयारी चल रही है.
इसके अलावा ग्रुप ए और ग्रुप बी कैटेगरी के पदों पर यूपीएसससी के माध्यम से भर्तियां होंगी. ग्रुप ए और ग्रुप बी कैटेगरी के पदों पर 2020 के बाद भर्तियां नहीं हुई हैं. अब इन कैटेगरी के पदों पर भी भर्ती की तैयारियां चल रही हैं.
आरआरबी के एक लाख 39 हजार पदों पर भर्ती की चल रही प्रक्रिया
आरआरबी ने ग्रुप डी कैटेगरी के एक लाख तीन हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी. इसके बाद भर्ती नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. साथ ही पैरामेडिकल और ग्रेजुएट एनटीपीसी समेत कुल एक लाख 39 हजार रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं. इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है.
ये भी पढ़ें-
LIC Recriutment 2023: ग्रेजुएट हैं और चाहिए सरकारी नौकरी, तो एलआईसी की 9300 से अधिक भर्तियों के लिए करें आवेदन
Bank Jobs 2023 : यूनियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की निकली भर्ती, 89 हजार तक मिलेगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Indian Railway recruitment, Ministry of Railways, RRB Recruitment