Railway Group D Exam 2022 : रेलवे ने 23 फरवरी 2022 से शुरू होने वाली रेलवे ग्रु ‘डी’ सीबीटी 1 परीक्षा अगले आदेश तक रोक लगा दिया है.कर दिया है. इस परीक्षा के लिए करीब 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. ग्रुप डी परीक्षा के जरिए रेलवे में 1.03 पदों पर भर्तियां होनी है. परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाना था.RRB NTPC रिजल्ट को लेकर बिहार में अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए रेलवे एनटीपीसी सीटीबा 2 और ग्रुप डी सीबीटी 1 परीक्षा को स्थगित कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले ग्रुप ‘डी’ परीक्षा का आयोजन एक ही चरण में किया जाना था. बाद में रेलवे ने इसे एनटीपीसी की तरह दो चरणों में आयोजन करने का फैसला किया. ग्रुप ‘डी’ भर्ती परीक्षा का पहल चरण सीबीटी 1 और सीबीटी 2 होगा. सीबीटी 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी सीबीटी 2 परीक्षा देंगे. सीबीटी 1 का आयोजन 23 फरवरी 2022 से होना था.
भारतीय रेलवे में लेवल-1 पदों जैसे ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV, हेल्पर/असिस्टेंट, असिस्टेंट पॉइंट्समैन पदों पर भर्तियों के ग्रुप ‘डी’ परीक्षा का आयोजन किया जाना है. अक्टूबर 2019 में प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना मामलों के कारण परीक्षा का आयोजन निर्धारित समय पर नहीं हो किया जा सका. आरआरसी ग्रुप डी 2021 परीक्षा के लिए 1.15 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
बता दें कि मुख्य तौर पर बिहार में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट के खिलाफ पिछले तीन दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेल मंत्रालय ने फिलहाल ने एनटीपीसी और लेवल 1 परीक्षा पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें –
RRB NTPC Result Student Protest: रेलवे का बड़ा फैसला, छात्रों के विरोध के बाद NTPC और लेवल-1 परीक्षा पर लगी रोक
RRB Group D Exam 2022 : आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में हुए 5 बड़े बदलाव, अब सीबीटी-2 भी होगा
साथ ही रेल मंत्रालय ने एक कमेटी गठित की है, जो परीक्षा में पासआउट स्टूडेंट और फेल किए गए स्टूडेंट की बातों को सुनेंगे और कमेटी इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी. इसके बाद रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा. फिलहाल रेलवे की परीक्षा पर रेल मंत्रालय ने रोक लगा दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jobs, Jobs in indian railway, Jobs news, RRB jobs