होम /न्यूज /नौकरियां /Indian Railways: महाराष्ट्र-हिमाचल प्रदेश के बीच चलेगी वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, बिना रिजर्वेशन नहीं कर पाएंगे सफर

Indian Railways: महाराष्ट्र-हिमाचल प्रदेश के बीच चलेगी वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, बिना रिजर्वेशन नहीं कर पाएंगे सफर

भारतीय रेलवे (सांकेति‍क फाेटाे)

भारतीय रेलवे (सांकेति‍क फाेटाे)

Indian Railways: रेलवे ने महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश राज्य के बीच एक वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. नांदे ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे (Railways) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) राज्य के बीच एक वीकली स्पेशल ट्रेन (Weekly Special Train) चलाने का निर्णय लिया है. नांदेड (Nanded) और अम्‍ब अंदौरा (Amb Andaura) के बीच चलने वाली यह वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पूर्णतः आरक्षित श्रेणी वाली होगी. ट्रेन संख्या 05427/05428 का संचालन निम्‍नानुसार किया जाएगा:-

    उत्तर पश्चिम रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक ट्रेन संख्‍या 05427 नांदेड-अम्‍ब अंदौरा साप्‍ताहिक स्‍पेशल  03 अगस्त से प्रत्‍येक मंगलवार को नांदेड से पूर्वाह्न 11.05 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 05.50 बजे अम्‍ब अंदौरा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05428 अम्‍ब अंदौरा-नांदेड साप्‍ताहिक स्‍पेशल 05 अगस्त से प्रत्‍येक वीरवार को दोपहर 03.10 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 09.40 बजे नांदेड पहुंचेगी.

    ये भी पढ़ें: दिल्ली-UP में दौड़ रहे 15 साल पुराने एक करोड़ से ज्यादा वाहन, जानें किस राज्‍य में क्‍या है हाल…

    वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में पूर्णा, हिंगोली डेक्‍कन, वासिम, अकोला, मलकापुर, खण्‍डवा, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, बीना, झांसी, ग्‍वालियर, आगरा छावनी, मथुरा, नई दिल्‍ली, पानीपत, अम्‍बाला कैंट, चंडीगढ़, साहिबजादा अजित सिहं नगर, मोरिंडा, रूपनगर, आनन्‍दपुर साहिब, नंगलडैम तथा ऊना हिमाचल स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

    Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Special Train

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें