भारतीय रेलवे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली. उत्तर रेलवे (Northern Railway) के मुरादाबाद-शाहजहांपुर रेल खंड के अंतर्गत शाहजहांपुर यार्ड में रीमॉडलिंग कार्यों की वजह से प्री-नान इंटरलाॅक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. इन कार्यों की वजह से कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है. जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा वह मुजफ्फरनगर और आनंद विहार टर्मिनस के बीच संचालित होने वाली ट्रेनें हैं.
ये भी पढ़ें :Indian Railways: सूरत और उधना रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, 1285 करोड़ रुपये होंगे खर्च
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक प्री-नान इंटरलाॅक एवं नान इण्टरलाॅक कार्य के लिये ब्लाक लिये जाने के कारण निम्न गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जायेगा.
मार्ग परिवर्तन
मुजफ्फरपुर से 24 से 27 जुलाई, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के स्थाान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जायेगी.
ये भी पढ़ें : RRTS प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद लंदन, हांगकांग, पेरिस को पीछे छोड़ देगा दिल्ली का ट्रांसपोर्ट सिस्टम!
आनन्द विहार टर्मिनस से 25 से 28 जुलाई, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 02558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ के स्थाान पर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Special Train