होम /न्यूज /नौकरियां /Railways jobs: रेलवे ने बदला फैसला, UPSC CSE के जरिए ही होगा IRMS भर्ती का पेपर

Railways jobs: रेलवे ने बदला फैसला, UPSC CSE के जरिए ही होगा IRMS भर्ती का पेपर

कहा जा रहा है कि रेलवे मंत्रालय ने यूपीएससी और डीओपीटी की सलाह से ये फैसला लिया है. (फोटो : Shutterstock)

कहा जा रहा है कि रेलवे मंत्रालय ने यूपीएससी और डीओपीटी की सलाह से ये फैसला लिया है. (फोटो : Shutterstock)

Railways to recruit for IRMS through UPSC: आईआरएमएस परीक्षा आयोजित होने से इंजीनियरिंग और कॉमर्स बैकग्राउंड के स्टूडेंट ...अधिक पढ़ें

Railways IRMS through UPSC CSE: रेल मंत्रालय ने 2023 की भर्ती सूचना जारी की है कि लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के लिए अधिकारियों की भर्ती करने का फैसला किया है. यह पहले जारी आदेश के विपरीत है जिसमें कहा गया था भर्तियां 2023 से आईआरएमएस परीक्षा के माध्यम से की जाएगी, ये परीक्षा यूपीएससी द्वारा ही आयोजित की जाएगी.

रेलवे मंत्रालय ने यूपीएससी और डीओपीटी की सलाह से ये फैसला लिया है कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) में भर्ती यूपीएससी द्वारा वर्ष 2023 के लिए आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से की जाएगी.

मंत्रालय इस फैसले के पीछे के कारणों पर चुप्पी साधे हुए है. सूत्रों का कहना है कि संभावना है कि यह गैर-इंजीनियरिंग संवर्ग (non-engineering cadres) के अधिकारियों के दबाव में है. आईआरएमएस परीक्षा आयोजित होने से इंजीनियरिंग और कॉमर्स बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स को फायदा होता. खासकर उनके लिए जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने की योजना बनाई थी. उनके लिए ये विशेष रूप से अतिरिक्त अवसर खुला था.

ये भी पढ़ें-
BSF Recruitment 2023: हो जाएं तैयार, बीएसएफ में निकलने वाली है 1400 से अधिक भर्तियां, 10वीं पास के लिए होगा मौका
Sarkari Naukri 2023 : पटना हाईकोर्ट में असिस्टेंट की 500 से अधिक वैकेंसी, 6 फरवरी से शुरू होगा आवेदन

Tags: Indian railway

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें