Rajasthan Constable Bharti 2022 : राजस्थान पुलिस में 4588 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 मई 2022 से 16 मई तक प्रतिदिन दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 19 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. परीक्षा के बाद अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा. रिजल्ट को लेकर किसी भी अपडेट के लिए राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में प्रश्नों की कठिनाई का स्तर औसत था. परीक्षा में कट ऑफ स्कोर क्षेत्र, अभ्यर्थियों की कैटेगरी सहित कई चीजों पर भी निर्भर करता है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि 68 से 73 प्रतिशत के आसपास स्कोर करने वाले अभ्यर्थी क्वॉलिफाई हो सकते हैं. हालांकि कट ऑफ की जानकारी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद ही हो पाएगी.
राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल की बेसिक सैलेरी 2400 ग्रेड पे के तहत 5,200 रुपये से 20,190 रुपये के बीच होती है. जबकि इन-हैंड सैलरी 26,000 रुपये से 27,000 रुपये के बीच होती है. इन पदों पर चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को वेतन के साथ भविष्य निधि, स्वास्थ्य सुविधाएं, ग्रेच्युटी, मकान किराया भत्ता तथा अन्य कई तरह के भत्ते और सुविधाएं भी उपलब्ध कराए जाते हैं.
ये भी पढ़ें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs news, Rajasthan police