Rajasthan Police Constable Exam 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जा सकता है. एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्मीदवारों को उनके मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर सूचित कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि भर्ती परीक्षा के माध्यम से राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 पद भरे जाने हैं. जिसके लिए परीक्षा 13 से 16 मई 2022 तक आयोजित की जाएगी.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है. ऐसे में एक सीट के लिए 400 से अधिक उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्त्धा होगी.
परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जो कि ओएमआर शीट पर आधारित होगी. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा. वैकेंसी से कुल 5 गुना उम्मीदवारों को पीईटी के लिए चयनित किया जाएगा.
इधर लिखित परीक्षा का आयोजन राज्य के 32 जिलों के 470 परीक्षा केंद्रों पर होगा. नकल रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड में दिए गए फोटो के मिलान के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Indian navy Bharti 2022 : नौसेना में फार्मासिस्ट, फायरमैन और पेस्ट कंट्रोल वर्कर पदों पर नौकरियां
Govt Jobs 2022 : रेलवे, रक्षा, एसएससी, यूपीएससी ने निकाली हैं बंपर भर्ती, फटाफट करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Admit Card, Constable recruitment, Government jobs