Rajasthan Police Constable Exam 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 से 16 मई 2022 तक किया जाएगा. बता दें कि परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी हो गई हैं. ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें ध्यान से इन दिशा निर्देशों को पढ़कर इसका पालन करना होगा. अन्यथा उन्हें परीक्षा में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
परीक्षा में नकल ना हो इसे लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसी के चलते परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक जांच की जाएगी. ऐसे में उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि उनके हाथ में किसी भी तरह का केमिकल, मेहंदी आदि ना लगा हो, अन्यथा उन्हें प्रवेश मिलने में परेशानी हो सकती है.
इसके अलावा नकल रोकने के लिए प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र में जैमर लगाना, बायोमैट्रिक्स जांच जैसे आज कई उपाय किए गए हैं. साथ ही केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कड़ी नजर रखी जाएगी. गौरतलब है कि भर्ती परीक्षा के माध्यम से राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के 4438 पद भरे जाएंगे. परीक्षा में तकरीबन 18.83 लाख उम्मीदवार शामिल होने जा रहे हैं. परीक्षा हर दिन 2 पालियों में होगी.
ये भी पढ़ें-
Govt Jobs 2022 : बिजली कंपनी में 10वीं पास, डिप्लोमा होल्डर, ग्रेजुएट के लिए 1200 से अधिक नौकरियां, नोटिफिकेशन जल्द
Govt Jobs, FCI 2022 : फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 4700 से अधिक नौकरियां, 8वीं, 10वीं पास, ग्रेजुएट के लिए मौका
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Constable recruitment, Government jobs