रेलवे में जानें कैसे मिलेगी जॉब.
नई दिल्ली. Railway Job: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने के लिए तैयारी में लगे युवा अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, रेलवे में होने वाली भर्तियों के लिए कई अहम बदलाव किए गए हैं. ऐसे में नौकरी की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों को यह जानना बेहद ही जरूरी है. इस संदर्भ में रेल मंत्रालय ने सूचना जारी की है. इसके मुताबिक भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के लिए भर्ती विशेष रूप से तैयार की गई एक परीक्षा के माध्यम से की जाएगी और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2023 से यह परीक्षा आयोजित करेगा.
मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा परीक्षा (आईआरएमएसई) दो चरणों वाली एक परीक्षा होगी, जिसमें प्रारंभिक स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होगा. इसमें वहीं अभ्यर्थी शामिल होंगे जो प्रारंभिक स्क्रीनिंग परीक्षा पास कर लें. मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
10वीं पास भारतीय रेलवे में इन पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, जल्द करें अप्लाई
केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, सोमवार से आवेदन शुरू
दूसरे चरण में होगी आईआरएमएस लिखित परीक्षा
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि परीक्षा के दूसरे चरण यानी आईआरएमएस (मुख्य) लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र अभ्यर्थियों को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में बैठना होगा. (भाषा के इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Exam news, Indian railway, Job news