REET 2022: परीक्षा के लिए 5 जून 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं.
REET 2022 Registration: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, RBSE ने शिक्षक पात्रता परीक्षा, REET 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. जिसके बाद अब उम्मीदवार परीक्षा के लिए 5 जून 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 मई 2022 निर्धारित थी. फिलहाल जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अब तक रीट 2022 के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं.
रीट 2022 के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध रीट 2022 के लिंक पर जाना होगा. अब अपने सभी डिटेल दर्ज कर सबमिट करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा कर एवं आवेदन पत्र भरकर शुल्क जमा करना होगा. आवेदन सफलतापूर्वक जमा कर लिया गया है.
बताते चलें कि रीट 2022 परीक्षा का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा. जिसमें पेपर 1 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा. वहीं पेपर 2 दोपहर 3:00 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 14 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
UPSC Sarkari Naukri: रखते हैं आप ये डिग्री, तो भारत सरकार में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, निकली है बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
India Post GDS Sarkari Naukri 2022: भारतीय डाक में इन पदों पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें अप्लाई, होगी अच्छी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government teacher job, REET exam