नई दिल्ली. REPCO Recruitment 2022: नौकरी खोज रहे युवा अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, रेप्को होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) द्वारा असिस्टेंट मैनेजर, एग्जीक्यूटिव और ट्रेनी के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करके बताया गया था कि अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को देश भर के विभिन्न स्थानों पर संचालित ब्रांच में पोस्टिंग दी जाएगी.
खास बात यह है कि इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी 23 मई 2022 है. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो आधिकारिक वेबसाइट repcohome.com पर विजिट करके करियर सेक्शन में उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों अपने सिग्नेचर, फोटो, पे-स्लिप और सीवी की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी. अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि अंतिम रूप से चयनित होने पर एक वर्ष के लिए प्रोबेशन पर नियुक्ति दी जाएगी, जिसे बाद में अभ्यर्थी के प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकेगा.
REPCO Recruitment 2022: जरूरी योग्यता
अभ्यर्थी की आयु 1 मई 2022 को 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
असिस्टेंट मैनेजर के लिए 3 वर्ष का सम्बन्धित कार्य का अनुभव होना चाहिए.
अभ्यर्थियों के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.
स्नातक में उम्मीदवारों के कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त होना अनिवार्य है.
वाणिज्य से स्नातक करने वाले अभ्यर्थियों को वरियता दी जाएगी.
अंग्रेजी के साथ क्षेत्रीय भाषा में लिखने, पढ़ने और बोलने का ज्ञान होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022: पुलिस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, 26 मई तक यहां करें आवेदन
UPSC CSE Prelims Exam 2022: 5 जून को होगी UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, कैसे भरें OMR शीट, देखें नोटिफिकेशन
REPCO Recruitment 2022: सैलरी
असिस्टेंट मैनेजर – 24300 रुपये
एग्जीक्यूटिव – 21300 रुपये
ट्रेनी – 9500 रुपये
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Contractual jobs, Job news, Recruitment