RPSC RAS Main 2021 : परीक्षा सभी संभाग मुख्यालयों पर होगी.
RPSC RAS Main 2021 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 25 और 26 फरवरी 2022 को होने वाली राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा 2021 (RAS Main Exam) की तैयारियों को लेकर आज संभागीय मुख्यालयों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इस बैठक में अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए. साथ ही प्रेजेंटेशन के जरिए परीक्षा की प्रक्रियाओं को समझाया गया. राजस्थान लोक सेवा के अजमेर स्थित मुख्यालय पर आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. जसवंत सिंह राठी ने बताया कि परीक्षाओं का आयोजन सभी संभाग मुख्यालयों पर यथासंभव सरकारी शक्षिण संस्थाओं में ही आयोजित किया जाएगा.
सुबह 9 बजे से होगी परीक्षा
उन्होंने बताया कि आरएएस मुख्य परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों की पहचान पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही बैठक में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व परीक्षा केंद्रों की पूर्ण निगरानी रखें. परीक्षा दो पारियों में प्रातः 9 से बारह व दोपहर दो से पांच बजे तक आयोजित होगी. डॉ राठी ने बताया कि आयोग सदस्य एवं अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल व सतर्कता दलों का गठन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
UPSSSC Recruitment 2022 : यूपी में आईटीआई इंस्ट्रक्टर की 2504 वैकेंसी, कल है आवेदन का आखिरी दिन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Exam dates, Government jobs, RPSC Results