RPSC Teacher Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग, RPSC ने वरिष्ठ अध्यापक पदों पर एक और भर्ती निकाली है. जिसके तहत उम्मीदवारों से 23 मई 2022 से आवेदन मंगाए जाएंगे. पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे. अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 जून 2022 तक रहेगी. वहीं पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की डेट्स बाद में जारी की जाएंगी.
गौरतलब है कि पिछले महीने भी आरपीएससी ने राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक के 9760 पदों पर भर्ती निकाली थी. जिसके बाद 417 पदों पर दूसरी भर्ती निकाली गई है. जिनमें संस्कृत के 91, सामाजिक विज्ञान के 120, अंग्रेजी के 21, हिंदी के 56, गणित के 47 एवं विज्ञान के 82 पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए प्रासंगिक विषयों में ग्रेजुएशन के साथ एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक डिटेल भर्ती के नोटिफिकेशन में देखें.
आयु सीमा
पदों के लिए 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से की जाएगी. साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें नियमानुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. भर्ती संबंधी किसी प्रकार के अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से नोटिफिकेशन देखें.
RPSC Teacher Recruitment 2022 Notification
ये भी पढ़ें…
आप रखते हैं ये डिग्री, तो HURL में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
UCIL में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं, 12वीं पास करें अप्लाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government teacher job, Job