RRB 2019 NTPC लेवल 1 रिक्रूटमेंट: एग्जाम डिटेल जल्द जारी होने की संभावना

लेवल 1 भर्ती अभियान में 103,769 वैकेंसी को भरने की योजना है.
NTPC भर्ती में क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: December 1, 2020, 1:11 PM IST
नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से जल्द ही 2019 एनपीटीसी, लेवल 1, और Ministerial and Isolated recruitment drives की एग्जाम डिटेल जारी करने की उम्मीद है, जो संभवत: इस सप्ताह की जा सकती है. सभी उम्मीदवार जिन्होंने विभिन्न 2019 भर्ती ड्राइव के लिए आवेदन किया, वे परीक्षा विवरण के लिए आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइटों को चेक करते रहें.
सीबीटी की तारीख से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड
आरआरबी ने 30 अक्टूबर को जारी की अधिसूचना में कहा था, परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 दिन पहले परीक्षा केंद्र और तारीखों का विवरण उम्मीदवारों को सूचित कर दिया जाएगा. सीबीटी की तारीख से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड या ई-कॉल पत्र जारी किए जाएंगे.
परीक्षाएं जून 2019 में आयोजित की जाने वाली थींभर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया, जिसमें लगभग 1.4 लाख वैकेंसी थीं, फरवरी 2019 में आयोजित की गई थी. परीक्षाएं शुरू में जून 2019 में आयोजित की जाने वाली थीं. हालांकि, आवेदकों की एक बड़ी संख्या के कारण, केवल पैरामेडिकल श्रेणी की परीक्षा आयोजित की गई और शेष श्रेणियों के लिए परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया में काफी देरी हुई.
1 भर्ती अभियान के लिए परीक्षाएं 15 दिसंबर से
7 सितंबर को, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि एनटीपीसी और लेवल 1 भर्ती अभियान के लिए परीक्षाएं 15 दिसंबर से आयोजित की जाएंगी. उस समय के आसपास Isolated and Ministerial Category की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें
JOBS: रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली हैं भर्तियां
JOBS: बीटेक के पांच छात्रों को 51-51 लाख का पैकेज, 209 छात्रों का चयन
NTPC भर्ती में क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं. इस ड्राइव के माध्यम से कुल 35,227 वैकेंसी को भरा जाएगा. लेवल 1 भर्ती अभियान में 103,769 वैकेंसी को भरने की योजना है.
सीबीटी की तारीख से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड
आरआरबी ने 30 अक्टूबर को जारी की अधिसूचना में कहा था, परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 दिन पहले परीक्षा केंद्र और तारीखों का विवरण उम्मीदवारों को सूचित कर दिया जाएगा. सीबीटी की तारीख से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड या ई-कॉल पत्र जारी किए जाएंगे.
परीक्षाएं जून 2019 में आयोजित की जाने वाली थींभर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया, जिसमें लगभग 1.4 लाख वैकेंसी थीं, फरवरी 2019 में आयोजित की गई थी. परीक्षाएं शुरू में जून 2019 में आयोजित की जाने वाली थीं. हालांकि, आवेदकों की एक बड़ी संख्या के कारण, केवल पैरामेडिकल श्रेणी की परीक्षा आयोजित की गई और शेष श्रेणियों के लिए परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया में काफी देरी हुई.
1 भर्ती अभियान के लिए परीक्षाएं 15 दिसंबर से
7 सितंबर को, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि एनटीपीसी और लेवल 1 भर्ती अभियान के लिए परीक्षाएं 15 दिसंबर से आयोजित की जाएंगी. उस समय के आसपास Isolated and Ministerial Category की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें
JOBS: रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली हैं भर्तियां
JOBS: बीटेक के पांच छात्रों को 51-51 लाख का पैकेज, 209 छात्रों का चयन
NTPC भर्ती में क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं. इस ड्राइव के माध्यम से कुल 35,227 वैकेंसी को भरा जाएगा. लेवल 1 भर्ती अभियान में 103,769 वैकेंसी को भरने की योजना है.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/