RRB Group D Result: रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा.
नई दिल्ली. RRB Group D Result 2022: आरआरबी ग्रुप डी फेज 1 परीक्षा 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा परिणाम का इंतजार लगभग 1 करोड़ लोगों को है. ऐसे में आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि फाइनल आंसर की और रिजल्ट इसी महीने आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी होने की उम्मीद है. ऐसे में अभ्यर्थियों को अपना लॉगिन क्रेडिंशियल तैयार रखना चाहिए.
इससे पहले अक्टूबर 2022 में प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. इसके जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था. अब प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा. उम्मीद है कि नए साल तक में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. आंसर की और रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करना होगा.
इतना परसेंटाइल लाने वाले अभ्यर्थी होंगे पास
बता दें कि आरआरबी ने नोटिस जारी करके बताया था कि परसेंटाइल स्कोर के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी. ऐसे में सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को पास होने के लिए न्यूनतम 40 परसेंटाइल स्कोर करना होगा. जबकि ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 30 परसेंटाइल स्कोर करना होगा. इससे कम पाने अभ्यर्थी फेल माने जाएंगे.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
TPSC Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें कौन कर सकता है आवेदन
NEET SS 2022 Counselling: नीट एसएस सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Exam result, RRB jobs, RRB Recruitment