RRB NTPC फेज 1 CBT परीक्षा के लिए ये है expected cut off, चेक करें डिटेल

रेलवे भर्ती बोर्ड की दूसरे स्टेज की परीक्षा 16 जनवरी से शुरू है.
परीक्षा के लिए कट ऑफ में और बदलाव होने की उम्मीद है. 27 लाख उम्मीदवारों के लिए दूसरा चरण 16 जनवरी 2021 से शुरू होगा.
- News18Hindi
- Last Updated: January 14, 2021, 1:43 PM IST
नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी एनटीपीसी की ओर से लिखित परीक्षा शुरू हो गई है. कंप्यूटर आधारित परीक्षण या सीबीटी का आरआरबी एनटीपीसी चरण-1 23 जनवरी को 23 लाख उम्मीदवारों के लिए संपन्न हुआ. चरण-2 सीबीटी 16 जनवरी से अन्य 27 लाख उम्मीदवारों के लिए शुरू होगा. अब तक हुई परीक्षाओं और प्राप्त फीडबैक के आधार पर, विशेषज्ञों ने आरआरबी एनटीपीसी 2021 परीक्षाओं के लिए अपेक्षित कट ऑफ शेयर की है.
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 100 अंक का पेपर है जिसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न-1 नंबर का था. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट दिए गए थे.
पेपर में तीन खंड होते हैं - सामान्य जागरूकता, गणित और सामान्य बुद्धि और तर्क. जनरल अवेयरनेस से 40 सवाल पूछे गए जबकि गणित और जनरल इंटेलिजेंस से 30 सवाल पूछे गए. कुल मिलाकर पेपर को आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का कहा गया था.
यह केवल एक अस्थायी कट ऑफ है और परिवर्तन के अधीन है.परीक्षा के लिए कट ऑफ में और बदलाव होने की उम्मीद है. RRB NTPC CEN 03/2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर, CBT परीक्षाओं के 4 से 5 चरण होने की उम्मीद है. 27 लाख उम्मीदवारों के लिए दूसरा चरण 16 जनवरी 2021 से शुरू होगा.
अपेक्षित कट ऑफ
General Awareness के 40 सवाल- इसके लिए अपेक्षित कट ऑफ 20- 28
Mathematics के 30 सवाल- इसके लिए अपेक्षित कट ऑफ 18- 25
General Intelligence & Reasoning के 30 सवाल- इसके लिए अपेक्षित कट ऑफ 20- 26
Overall 100 सवाल- इसके लिए अपेक्षित कट ऑफ 47-63
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 100 अंक का पेपर है जिसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न-1 नंबर का था. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट दिए गए थे.
पेपर में तीन खंड होते हैं - सामान्य जागरूकता, गणित और सामान्य बुद्धि और तर्क. जनरल अवेयरनेस से 40 सवाल पूछे गए जबकि गणित और जनरल इंटेलिजेंस से 30 सवाल पूछे गए. कुल मिलाकर पेपर को आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का कहा गया था.
यह केवल एक अस्थायी कट ऑफ है और परिवर्तन के अधीन है.परीक्षा के लिए कट ऑफ में और बदलाव होने की उम्मीद है. RRB NTPC CEN 03/2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर, CBT परीक्षाओं के 4 से 5 चरण होने की उम्मीद है. 27 लाख उम्मीदवारों के लिए दूसरा चरण 16 जनवरी 2021 से शुरू होगा.
अपेक्षित कट ऑफ
General Awareness के 40 सवाल- इसके लिए अपेक्षित कट ऑफ 20- 28
Mathematics के 30 सवाल- इसके लिए अपेक्षित कट ऑफ 18- 25
General Intelligence & Reasoning के 30 सवाल- इसके लिए अपेक्षित कट ऑफ 20- 26
Overall 100 सवाल- इसके लिए अपेक्षित कट ऑफ 47-63
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/