RRB NTPC Result : रेलवे भर्ती बोर्ड के एनटीपीसी रिजल्ट और ग्रुप डी भर्ती परीक्षा को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने छात्रों को राहत देने वाली सूचना दी है. उन्होंने कहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी भर्ती की एक ही परीक्षा होगी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करते हुए दो चरण की परीक्षा कराने का फैसला लिया है. इसका विरोध हो रहा है.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने वीडियो जारी करके कहा है कि ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की एक ही परीक्षा होगी और एनटीपीसी के रिजल्ट एक उम्मीदवार यूनिक रिजल्ट फॉर्मूला लागू होगा.
पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है. उन्होंने इस वीडियो में बताया है कि उनकी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लंबी बातचीत हुई है. उनकी छात्रों की मांग पर सहमति बन गई है.
साढ़े तीन लाख अतिरिक्त परिणाम घोषित होंगे
सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के साढ़े तीन लाख अतिरिक्त परिणाम वन कैंडिडेट यूनिक रिजल्ट के आधार पर घोषित किए जाएंगे. ऐसे में छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें
UPPSC Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए UPPSC में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, 1.4 लाख होगी सैलरी
Police Constable Exam 2022: फरवरी में होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, जानें डिटेल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railway recruitment, RRB Recruitment, Sushil Modi