RRB NTPC Result 2021 : आरआरबी एनटीपीसी के सीबीटी-1 रिजल्ट का अभ्यर्थियों को लंबे समय से इंतजार था. जो अब खत्म हो गया है. लेकिन अभ्यर्थिों के बीच रिजल्ट को लेकर खुशी की बजाए गुस्सा अधिक देखने को मिल रहा है. अभ्यर्थियों के गुस्से का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि रिजल्ट जारी होते ही ट्विटर पर #RRB_NTPC_Scam ट्रेंड करने लगा. छात्रों का आरोप है कि परीक्षा परिणाम जारी करने में भ्रष्टाचार हुआ है. आरआरबी एनटीपीसी के उम्मीदवारों का कहना है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपने भर्ती विज्ञापन में कहा थाा कि सीबीटी-1 एक तरह से एलिजिबिलिटी टेस्ट होगा. इसमें करीब 20 फीसदी उम्मीदवार सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे. लेकिन शॉर्टलिस्ट किए गए सिर्फ चार से पांच फीसदी उम्मीदवार.
उम्मीदवारों का आरोप है कि कुछ छात्रों को एक से अधिक पदों के लिए चुना गया है. ऐसे में यदि ये उम्मीदवार अपनी पसंद के पद चुनते हैं तो कई पद रिक्त रह जाएंगे. साथ ही अन्य छात्रों का भी चयन नहीं हो पाएगा. इसके चलते उम्मीदवारों ने परीक्षा परिणाम संशोधित करने की मांग की है.
एक ही उम्मीदवार के पांच-छह पदों पर चयनित होने को उम्मीदवारों ने अनफेयर बताया है.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने ये कहा
ट्विटर पर RRB_NTPC_Scam ट्रेंड होने के बाद आरआरबी ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है. इसमें कहा है कि सीबीटी-2 यानी दूसरे चरण की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया मूल अधिसूचना के पैरा 13 यानी CEN 01/2019 नोटिफिकेशन में जानकारी विस्तृत रूप से दी जा चुकी है. रेलवे बोर्ड ने कहा, इनमें से छह स्नातक के लिए थीं. इन 13 श्रेणियों को 7वें सीपीसी वेतनमान स्तरों के आधार पर 05 समूहों में विभाजित किया गया था. और प्रत्येक श्रेणी के लिए भर्ती की चरण-वार प्रक्रिया पहले ही सीईएन के पैरा 13.6 में स्पष्ट रूप से इंगित की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें
Sarkari Vacancy 2022:10वीं और 12वीं पास के लिए विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, जल्द करें आवेदन
Indian Army Recruitment 2022 Rally: 10वीं पास के लिए भारतीय सेना में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, कल से शुरू हो रहा ये प्रोसेस, होगी अच्छी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Exam result, RRB jobs, RRB Recruitment, Twitter