RRB RRC Group D Exam 2022 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरसी ग्रुप डी भर्ती 2019 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आरआरसी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होगी. इस रेलवे भर्ती परीक्षा का आयोजन कई फेज में किया जाएगा. परीक्षा कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित की जाएगी. इससे पहले रेलवे ने कहा था कि ग्रुप डी भर्ती परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू होकर सितंबर में संपन्न होगी.
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरसी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में करेगा. इस परीक्षा के जरिए रेलवे में 7वें केंद्रीय वेतन आयोग पे मैट्रिक्स के लेवल-1 के अंतर्गत कुल 103769 पदों पर भर्ती होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार कुल करीब 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन किया है.
आरआरसी ग्रुप डी भर्ती 2019 परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा. जबकि, एग्जाम सिटी डिटेल की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले दी जाएगी. हालांकि आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड को लेकर किसी प्रकार का अपडेट नहीं है. उम्मीदवारों को सलाह है कि अपडेट्स के लिए आरआरबी की वेबसाइट्स पर नजर रखें. आरआरबी के अनुसार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट से पहले अभ्यर्थियों का आधार बेस्ड बायोमैट्रिक अथेंटिकेशन होगा.
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स के 20 अंक के प्रश्न होंगे. जबकि गणित और विज्ञान के 25-25 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा, जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग से जुड़े 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा के लिए एक घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा.
ये भी पढ़ें
UP Board Marksheet 2022: कब और कैसे मिलेगी यूपी बोर्ड की मार्कशीट? सामने आया बड़ा अपडेट
DDA Recruitment 2022: डीडीए में नौकरी का सुनहरा मौका, आवेदन के लिए बचे हैं चंद दिन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Exam date, Indian Railway recruitment, RRB jobs, RRB Recruitment