RSMSSB Admit Card : वनरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कुल 16 लाख से अधिक आवेदन हुए थे.
RSMSSB Admit Card : राजस्थान में वन रक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे करीब 4 लाख युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने 12 नवंबर को रद्द हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा का नया एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इसे बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. वनरक्षक भर्ती परीक्षा 11 दिसंबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
राजस्थान कर्मचारी चयन ने पेपर आउट होने के चलते 12 नवंबर को दूसरी पारी में हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी. इस बार परीक्षा का आयोजन सिर्फ संभाग मुख्यालयों पर ही किया जाएगा. इसमें 4 लाख 2 हजार 129 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
– अभ्यर्थियों को बोर्ड की ओर से निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करन होगा.
-परीक्षा कक्ष में पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर आदि नहीं ले जा सकेंगे.
– परीक्षा केंद्रों पर समय से डेढ़ घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा.
राजस्थान में वनरक्षकों के 2300 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसका आयोजन 12 और 13 नवंबर 2022 को किया गया था. जिसमें 12 नवंबर को हुई दूसरी पारी की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इस भर्ती परीक्षा के लिए 16 लाख 26 हजार से अधिक आवेदन हुए थे.
ये भी पढ़ें
Indian Army Ranks and Posts: इंडियन आर्मी में कितनी रैंक और कौन-कौन से पद होते हैं? जानिए यहां
Career Tips: छंटनी के बीच अपनी नौकरी कैसे बचाएं? बहुत काम आएंगी ये स्किल्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Admit Card, Exam dates, Government jobs