RSMSSB CHO Exam 2023: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी.
नई दिल्ली. RSMSSB CHO Exam 2023: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) 2022 के पद के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. RSMSSB भर्ती अभियान का उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के लिए कुल 3531 रिक्तियों को भरना है.
बता दें कि RSMSSB CHO भर्ती परीक्षा का आयोजन बोर्ड द्वारा 19 फरवरी (रविवार) को किया जाएगा. परीक्षा एक ही सत्र में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड फरवरी महीने के शुरूआत में जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक अपडेट के लिए नियमित रूप से वेबसाइट देखते रहें. अभ्यर्थी RSMSSB CHO परीक्षा 2023 के संदर्भ में नोटिस चेक कर सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
Board exam date sheet 2023: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, 9 मार्च से होंगे एग्जाम
IGNOU June TEE 2022: इग्नू जून टीईई का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
भ्रामक प्रचार पर ना करें भरोसा
अभ्यर्थियों को सलाह है कि परीक्षाओं के संबंध में सोशल मीडिया पर किए जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास ना करें. बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसाईट WWW.RSMSSB.RAJASTHAN.GOV.IN पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत माना जावे. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखना होगा कि बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा. उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Admit Card, Exam news, Government job