होम /न्यूज /नौकरियां /Teacher Recruitment 2022-23: राजस्थान में 48000 शिक्षकों की भर्ती, किस पैटर्न में होगी परीक्षा, किन विषयों से आएंगें सवाल? जानिए

Teacher Recruitment 2022-23: राजस्थान में 48000 शिक्षकों की भर्ती, किस पैटर्न में होगी परीक्षा, किन विषयों से आएंगें सवाल? जानिए

RSMSSB Recruitment 2022: आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू होगी

RSMSSB Recruitment 2022: आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू होगी

RSMSSB Rajasthan Teacher Recruitment 2022-23: RSMSSB ने हाल ही में प्रदेश में तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के 48,000 पदों प ...अधिक पढ़ें

RSMSSB Rajasthan Teacher Recruitment 2022-23: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौक़ा आया है. राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, RSMSSB ने हाल ही में प्रदेश में तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के 48,000 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. जिसके माध्यम से लेवल 1 एवं लेवल 2 शिक्षकों के पद भरे जाएंगे. कुल 48,000 पदों में से 41,982 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र के एवं 6018 पद टीएसपी के हैं. वहीं 4500 पद विशेष शिक्षा के हैं.

बता दें कि भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर एसएश आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. लेवल 1 एवं लेवल 2 दोनों के लिए अलग-अलग आवेदन करने होंगे. आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू होगी, वहीं 19 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि रहेगी.

RSMSSB Rajasthan Teacher Recruitment Exam Date 2022-23: 25 फरवरी से होगी परीक्षा
राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25-28 फ़रवरी 2023 तक किया जाएगा. परीक्षा में किन विषयों से कितने अंकों के कितने सवाल पूछे जाएंगे, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है.

RSMSSB Rajasthan Teacher Recruitment Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न
बता दें कि लेवल 1 एवं लेवल 2, दोनों परीक्षाएं 300 अंकों की होगी. जिसमें उम्मीदवारों 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. साथ ही इसमें निगेटिव मार्किंग की जाएगी. जिसके तहत प्रत्येक ग़लत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा. परीक्षा के लिए कुल ढाई घंटे का समय दिया जाएगा.

लेवल 1 सिलेबस एवं पैटर्न

  • राजस्थान का भौगोलिक इतिहास, संस्कृति ज्ञान, राजस्थान भाषा – 100 अंक
  • राजस्थान का सामान्य ज्ञान, अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार, अधिनियम व सामयिक विषय – 80 अंक
  • विद्यालय विषय – 50 अंक
  • रीति विज्ञान – 40 अंक
  • मनोविज्ञान – 20 अंक
  • आईटी – 10 अंक

लेवल 2 सिलेबस एवं पैटर्न

  • राजस्थान का भौगोलिक एतिहासिक व संस्कृति ज्ञान, राजस्थान भाषा – 80 अंक
  • राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं सामयिक विषय – 50 अंक
  • संबंधित विद्यालय विषय – 120 अंक
  • रीति विज्ञान – 20 अंक
  • शैक्षिक मनोविज्ञान – 20 अंक
  • सूचना तकनीक – 10 अंक

ये भी पढ़ें-
Railway Recruitment 2022-23: रेलवे में 10वीं पास के लिए 2400 से अधिक नौकरियां, बिना परीक्षा केवल मेरिट से हो रही है भर्ती
Govt Jobs : 50 हजार शिक्षकों की भर्ती अटकी, टीईटी परीक्षा भी नहीं हो पाएगी, हाईकोर्ट के इस फैसले से लगा ग्रहण

Tags: Government jobs, Government teacher job, RSMSSB Recruitment

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें