Sarkari Jobs 2023 : आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में 1700 से अधिक वैकेंसी है.
Sarkari Jobs 2023 : आप यदि सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए पांच लेटेस्ट भर्तियों के बारे में जानकारी. इसमें सबसे अधिक नौकरियां 10वीं पास के लिए हैं. 10वीं पास के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक और आर्मी ऑर्डिनेंस कॉप्स में कई पदों पर वैकेंसी है. इसके अलावा, 10वीं और 12वीं पास के लिए सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ में भी कांस्टेबल पद पर भर्ती होने का मौका है. वहीं, संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने चार तरह के पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
कुल वैकेंसी- 1793
ट्रेड्समैन मेट- 1249
फायरमैन- 544
क्वॉलिफिकेशन-
-10वीं पास
-शारीरिक दक्षता परीक्षा
उम्र- 18 से 25 साल
फॉर्म की फीस- सभी के लिए फ्री
जरूरी तारीख
आवेदन शुरू- 26 फरवरी 2023 से
आवेदन की अंतिम तिथि-
सेलेक्शन प्रोसेस
स्किल टेस्ट
लिखित परीक्षा
सैलरी- 18 हजार से 63 हजार रुपये महीना
कुल वैकेंसी- 255
नाविक जीडी-225
नाविक डोमेस्टिक ब्रांच- 30
योग्यता- मैथ्स और फिजिक्स के साथ 10वीं-12वीं पास
उम्र- 18 से 22 साल
फॉर्म की फीस- 30 रुपये
आवेदन की अंतिम तिथि- 16 फरवरी
सैलरी- 21700 रुपये महीने और अन्य सुविधाएं भी.
आधिकारिक वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in
कुल पद- 31
एएसआई (कंपोजिटर एंड मशीन मैन)-3
हेड कांस्टेबल-20
कांस्टेबल-8
योग्यता- 10वीं, 12वीं पास
उम्र सीमा- 18 से 28 साल
फॉर्म फीस
जनरल/ओबीसी-100 रुपये
एससी/एसटी/महिला- फ्री
आवेदन की अंतिम तिथि- 20 फरवरी 2023
ऑफिशियल वेबसाइट-https://bsf.gov.in/
सेलेक्शन प्रोसेस
लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट
सैलरी- 25 हजार से 92000 रुपये प्रति माह
कुल वैकेंसी- 15
सोशल अपलिफ्ट ऑफिसर- 2
टेक्निकल ऑफिसर- 2
असिस्टेंट ड्रिलिंग इंजीनियर- 1
प्रिंसिपल- 10
योग्यता- पदों के अनुसार भिन्न-भिन्न. नोटिफिकेशन देखें.
उम्र सीमा- 22 से 35 साल
सैलरी- 44 हजार से दो लाख 15 हजार रुपये महीने तक
फॉर्म फीस
जनरल/ओबीसी/EWS- 105
एससी/एसटी- 65 रुपये
दिव्यांग- 25 रुपये
आवेदन की अंतिम तिथि- 2 मार्च 2023
ऑफिशियल वेबसाइट- https://www.upsc.gov.in/
कुल वैकेंसी- 220
योग्यता- बीएससी नर्सिंग/नर्सिंग में डिप्लोमा
उम्र- 18 से 40 साल
फॉर्म फीस
जनरल/ओबीसी- 2360
एससी/एसटी- 1416
आवेदन की अंतिम तिथि- 9 फरवरी 2023
सैलरी- 44 हजार से एक लाख 42 हजार तक
ऑफिशियल वेबसाइट- https://www.upums.ac.in/
ये भी पढ़ें-
LIC Recriutment 2023: ग्रेजुएट हैं और चाहिए सरकारी नौकरी, तो एलआईसी की 9300 से अधिक भर्तियों के लिए करें आवेदन
Bank Jobs 2023 : यूनियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की निकली भर्ती, 89 हजार तक मिलेगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSF, Government jobs, Indian Army Recruitment, Recruitment of Staff Nurses, Upsc exam
Gangaur 2023: कभी जयपुर से भी ज्यादा फेमस थी बूंदी के इस राजपरिवार की गणगौर, फिर हुआ कुछ ऐसा...
iOS के लिए धांसू फीचर लाएगी WhatsApp, शॉर्ट वीडियो सेंड कर सकेंगे यूजर्स, मिलेगी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड सिक्योरिटी
पठान ब्रदर्स ने कुछ इस अंदाज में मनाया रमजान का पहला दिन, खाते दिखे लजीज पकवान, शेयर की खूबसूरत तस्वीर