Sarkari Naukri 2022 : केवीएस भर्ती परीक्षा CBT मोड में होगी.
Sarkari Naukri 2022 : आप सरकारी नौकरी चाहते हैं तो खोज रहे हैं तो केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से अच्छी खबर है. केंद्रीय विद्यालय संगठन जल्द ही टीचर समेत कई पदों पर भर्ती निकालने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय विद्यालय स्कूलों में प्राइमरी ग्रेजुएट टीचर (PRT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) और असिस्टेंट प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल जैसे पदों पर भर्तियां होनी हैं. केंद्रीय विद्यालयों में इसके अलावा नॉन टीचिंग कैटेगरी के पदों जैसे कि लाइब्रेरियन, फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, सीनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर ग्रेड II पदों पर भी भर्तियां होंगी.
केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती 2022 का विज्ञापन जारी होने के बाद उम्मीदवार केवीएस की ही वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे. नोटिफिकेशन में वैकेंसी डिटेल, आवेदन शुरू होने और लास्ट डेट की जानकारी, योग्यता मापदंड, उम्र सीमा में छूट, आवेदन शुल्क, पे स्केल आदि के संबंध में जानकारियां मिलेंगी.
केवीएस में निकलने वाली भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर होगा. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को देश भर में मौजूद किसी भी केंद्रीय विद्यालय में नियुक्ति किया जा सकता है.
टीचिंग कैटेगरी के पद
पीआरटी
टीजीटी
पीजीटी
असिस्टेंट प्रिंसिपल
वाइस प्रिंसिपल
नॉन टीचिंग कैटेगरी के पद
लाइब्रेरियन
फाइनेंस ऑफिसर
असिस्टेंट इंजीनियर
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
सीनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट (UDC)
जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट (LDC)
हिंदी ट्रांसलेटर
स्टेनोग्राफर
पीआरटी- प्राइमरी स्कूलों में टीचर बनने के लिए उम्मीदवारों को डीएड/जेबीटी/बीएड करने के साथ सीटीईटी भी पास होना चाहिए.
टीजीटी- बीएड करने के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए.
पीजीटी- पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए.
नोट- अन्य पदों के लिए योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन में मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
CISF Recruitment 2022: 10वीं पास का है सर्टिफिकेट, तो CISF में पाएं नौकरी, आवेदन शुरू, 67000 से अधिक है सैलरी
Sarkari Naukri 2022: रेल मंत्रालय में इन पदों पर नौकरी पाने का गोल्डन चांस, जल्द करें आवेदन, 48000 मिलेगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Jobs in india, Jobs news