Sarkari Naukri का सुनहरा मौका
Municipal Corporation Recruitment 2022: म्युनिसिपल कारपोरेशन (Municipal Corporation Rajkot) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इसके (Municipal Corporation Recruitment 2022) लिए राजकोट म्युनिसिपल कारपोरेशन (RMC) ने मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर यू पीएचसी यू सीएचसी, फीमेल हेल्थ वर्कर यू पीएचसी यू सीएचसी और अन्य के पदों पर भर्ती (Municipal Corporation Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Municipal Corporation Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Municipal Corporation की आधिकारिक वेबसाइट rmc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (Municipal Corporation Recruitment 2022) के लिए 25 फरवरी 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.rmc.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (Municipal Corporation Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक http://117.240.113.212/ के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (Municipal Corporation Recruitment 2022) को देख सकते हैं. इस भर्ती (Municipal Corporation Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 183 पदों को भरा जाएगा.
Municipal Corporation Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 25 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2022
Municipal Corporation Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण
मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर यू पीएचसी यू सीएचसी – 11 पद
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता यू पीएचसी यू सीएचसी – 7 पद
फार्मासिस्ट यू पीएचसी यू सीएचसी – 4 पद
चिकित्सा अधिकारी यू पीएचसी यू सीएचसी – 117 पद
Municipal Corporation Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर यू पीएचसी यू सीएचसी -उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री होनी चाहिए.
फीमेल हेल्थ वर्कर यू पीएचसी यू सीएचसी -उम्मीदवारों के पास (रसायन विज्ञान / सूक्ष्म जीव विज्ञान / जैव रसायन)/ डीएमएलटी / बी-डीएमएलटी की डिग्री होनी चाहिए.
फार्मासिस्ट U PHC U CHC- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Pharma की डिग्री होनी चाहिए.
लैब टेक्निशियन यू पीएचसी यू सीएचसी/मेडिकल ऑफिसर यू पीएचसी यू सीएचसी- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
Municipal Corporation Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर यू पीएचसी यू सीएचसी – 21 से 36 वर्ष
फीमेल हेल्थ वर्कर यू पीएचसी यू सीएचसी, फार्मासिस्ट यू पीएचसी यू सीएचसी – 18 से 36 वर्ष
लैब टेक्निशियन यू पीएचसी यू सीएचसी, मेडिकल ऑफिसर यू पीएचसी यू सीएचसी- 18 से 34 वर्ष
ये भी पढ़ें…
भारत सरकार में बिना एग्जाम ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, बस करना होगा ये काम
ग्रेजुएट के लिए RBI में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
.
Tags: Employment News, Government jobs, Gujarat government, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Permanent jobs