Sarkari Naukri 2022 : स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होगी.
Sarkari Naukri 2022 : स्टाफ नर्स के पद पर नौकरी चाहते/चाहती हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश ने स्टाफ नर्स पद पर भर्ती निकाली है. इसके लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं. मध्य प्रदेश में स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन एमपी एनएचएम की वेबसाइट sams.co.in पर जाकर कर सकते हैं. स्टाफ नर्स के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर को शुरू होगी. आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 दिसंबर है.
एमपी एनएचएम के भर्ती अभियान के तहत स्टाफ नर्स पद पर कुल 2284 वैकेंसी है. इसमें महिलाओं के लिए 2056 वैकेंसी है. डिटेल जानकारी के लिए एमपी एनएचएम की वेबसाइट nhmmp.gov.in पर विजिट करें.
आयु सीमा- स्टाफ नर्स पद के लिए उम्मीदवारों क उम्र 21 से 43 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवारों को 12वीं बायोलॉजी विषय के साथ पास होना चाहिए. साथ ही बीएससी नर्सिंग या जीएनएम की डिग्री/डिप्लोमा किया होना चाहिए.
स्टाफ नर्स की सैलरी- प्रति माह 20 हजार रुपये
एमपी एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती नोटिफिकेशन 2022
ये भी पढ़ें-
एक महीने में अंग्रेजी कैसे सीखें? आज ही बना लें यह खास प्लान
कभी रिसेप्शनिस्ट थीं IPS पूजा यादव! सिविल सर्विस से पहले विदेश में भी की नौकरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Jobs in india, Recruitment of Staff Nurses