Sarkari Naukri 2022 : ड्राइवर भर्ती परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी.
Sarkari Naukri 2022 : पंजाब एवं हरियाणा कोर्ट ने ऑनलाइन ड्राइवर भर्ती परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. पंजाब एवं हरियाणा कोर्ट ड्राइवर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. नोटिस के अनुसार, ड्राइवर भर्ती परीक्षा 21 दिसंबर 2022 को होगी. नोटिस में यह भी बताया गया है कि जो उम्मीदवार ड्राइवर पद के लिए आवेदन किए हैं वे ऑनलाइन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट highcourtchd.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
ड्राइवर भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों के ड्राइविंग सेंस, ट्रैफिक रूल्स एंड साइन, सिंपल न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में किया जाएगा. नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 14 दिसंबर को अपलोड कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड पर परीक्षा समय, एग्जाम सेंटर आदि की जानकारी दी गई होगी.
– सबसे पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की वेबसाइट sssc.gov.in पर जाएं
– अब एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा
– इस पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा
– यहां लॉग इन क्रेडेंशियल एंटर करें
– अब एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा, डाउनलोड कर लें
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022 : स्टाफ नर्स पद पर 2200 से अधिक वैकेंसी, महिलाओं के लिए 2000 से ज्यादा नौकरियां
JEE Main exam 2023 की डेट जल्द, पढ़ें परीक्षा से जुड़े अहम सवाल और जवाब
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Exam dates, Government jobs, Punjab and Haryana High Court