Sarkari Naukri 2022 : इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा.
Sarkari Naukri 2022 : मेडिकल सेक्टर में जॉब सर्च कर रहे हैं तो आपके लिए गोल्डेन चांस है. स्टाफ नर्स ग्रेड-2, मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट), जीडीएमओ, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ग्रेड I पदों पर 7500 से अधिक नौकरियां हैं. बीएससी नर्सिंग और जीएनएम कोर्स किए महिला और पुरुष उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इस सरकारी भर्ती के लिए अप्लीकेशन प्रोसेस 9 दिसंबर से शुरू होगा और 23 दिसंबर तक चलेगा. स्टाफ नर्स समेत अन्य पदों पर भर्ती पश्चिम बंगाल में हो रही है. इसका नोटिफिकेशन पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड ने जारी किया है.
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) ने मेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए अभी शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. बोर्ड जल्द ही अपनी वेबसाइट www.wbhrb.in पर डिटेल नोटिफिकेशन जारी करेगा. इस नोटिफिकेशन में योग्यता मापदंड, पे स्केल सहित अन्य जानकारियां विस्तार से मिलेंगी.
-आवेदन शुरू- 9 दिसंबर 2022
-आवेदन की अंतिम तिथि- 23 दिसंबर 2023
स्टाफ नर्स वैकेंसी
बेसिक बीएससी नर्सिंग-2303
पोस्ट बेसिक बीएससी-181
जीएनएम महिला-3183
जीएनएम पुरुष- 425
जीडीएमओ वैकेंसी
पद | अनारक्षित | एससी | एसटी | ओबीसी | ओबीसी-ए | ओबीसी-बी | दिव्यांग | कुल |
जीडीएमओ | 00 | 109 | 253 | 00 | 48 | 211 | 129 | 750 |
असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ग्रेड II वैकेंसी डिटेल
पद | अनारक्षित | एससी | एसटी | ओबीसी | ओबीसी-ए | ओबीसी-बी | दिव्यांग | कुल |
सुपरिंटेंडेंट | 10 | 4 | 2 | 0 | 2 | 2 | 1 | 21 |
मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) की वैकेंसी
स्टाफ नर्स- जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी/बीएससी बेसिक (नर्सिंग)/पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) कोर्स किया होना चा
हिए. साथ ही पश्चिम बंगाल नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए.
असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट- बैचलर डिग्री और हॉस्पिटल मैनेजमेंट में पीजी किया होना चाहिए.
अन्य पद- डिटेल नोटिफिकेशन के बाद योग्यता मापदंड की जानकारी मिलेगी.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट भर्ती 2022 नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें…
केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, सोमवार से आवेदन शुरू
नगर निगम में सरकारी टीचर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Jobs in india, Jobs news, Recruitment of Staff Nurses
खुल्लम-खुल्ला किया प्यार, जमाने से बेपरवाह महिला क्रिकेटर ने साथी खिलाड़ी को ही बनाया हमसफर; एक जोड़ी T20 WC में भी उतरेगी
McDonald's ने शुरू किया खास रेस्टोरेंट, यहां इंसान नहीं रोबोट लेते हैं खाने के ऑर्डर!
एक ही स्कूल में पढ़े, श्रेया घोषाल पर आ गया दोस्त शिलादित्य का दिल, अनोखी है दोनों की प्रेम कहानी