Sarkari Naukri : मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए उम्र सीमा 40 साल है.
Sarkari Naukri, UPPSC MO Recruitment, UP Govt Jobs 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती (Medical Grade-II Level-2) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश में भिन्न-भिन्न स्पेशिलिटी वाले 2382 मेडिकल ऑफिसरों की भर्ती होगी. मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 में रुचि रखने वाले कैंडिडेट यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 5 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर पद पर वेतनमान 67700-208700 रुपये होगा. इसके साथ कई प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे. ऐसे में आपके पास एमबीबीएस की डिग्री और संबंधित डिसिप्लिन में स्पेशिलिटी है तो अप्लाई कर सकते हैं.
यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 में वैकेंसी डिटेल
गायनेकोलॉजिस्ट- 346
एनेस्थिसिस्ट-476
पीडियाट्रिशियन-418
रेडियोलॉजिस्ट-68
पैथोलॉजिस्ट-6
जनरल सर्जन-401
जनरल फिजीशियन-488
ओफ्थाल्मोलोगिस्ट- 5
ऑर्थोपिडीशियन-2
ईएनटी स्पेशलिस्ट-29
डर्मेटोलॉजिस्ट-46
साइकेट्रिस्ट-32
माइक्रोबायोलॉजिस्ट-8
फोरेंसिक स्पेशलिस्ट-52
पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट-5
कुल वैकेंसी- 2382
यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए योग्यता
-उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.
– सबंधित स्पेशिलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया होना चाहिए. संबंधित स्पेशलिटी में एक साल का अनुभव भी जरूरी है.
आयु सीमा- 21 से 40 साल
आवेदन शुल्क
अनारक्षित/EWS/ ओबीसी- 105 रुपये
एससी/एसटी- 65 रुपये
दिव्यांग-25 रुपये
एसक्स सर्विसमैन-65 रुपये
यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती नोटिफिकेशन 2022 देखें
ये भी पढ़ें-
JEE Main NEET CUET 2023 Exam dates: अब जेईई मेन, नीट और सीयूईटी के लिए होगा फिक्स्ड शेड्यूल, जानें कब होंगी परीक्षाएं
Sarkari Naukri 2022 : इंजीनियर पदों पर हो रही है भर्ती, इन उम्मीदवारों के लिए फ्री है आवेदन, आज अप्लाई करने की लास्ट डेट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Jobs in india, Jobs news, UP Jobs