Sarkari Naukri 2022 : सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के पास शानदार मौका है. यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग से लेकर रेलटेल तक सरकारी नौकरियां ही नौकरियां हैं. यूपीएससी ने जहां जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है तो मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती कर रहा है. वहीं, रेलटेल में मैनेजर कैटेगरी के पदों पर भर्ती निकली है. इसके अलावा नवोदय विद्यालय समिति भी बंपर भर्तियां कर रहा है.
यूपीएससी कर रहा बिना परीक्षा के भर्ती
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. इसके (UPSC Recruitment 2022) लिए (UPSC) ने जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती (UPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (UPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (UPSC Recruitment 2022) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है.
नवोदय विद्यालय में 1925 वैकेंसी
नवोदय विद्यालय समिति में नौकरी का शानदार मौका है. इसके (NVS Recruitment 2022) लिए NVS ने ग्रुप A, B और C के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (NVS Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (NVS Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है. नवोदय विद्यालय में 1925 वैकेंसी है.
मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर की 692 वैकेंसी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर के पदों (MPPSC MO Recruitment 2022) पर भर्तियां निकाली हैं. नोटिस के अनुसार मेडिकल ऑफिसर की 692 वैकेंसी है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट नजदीक है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं है. वह MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in के जरिए 14 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
रेलटेल में मैनेजर पदों पर नौकरियां
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार रेलटेल की वेबसाइट railtelindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रेलटेल की इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2022 है. रेलटेल में कुल 69 पदों पर भर्ती होगी. रेलटेल इंडिया के भर्ती नोटिफिकेशन अनुसार, इस भर्ती अभियान में केवल ऑनलाइन आवेदन की स्वीकार किए जाएंगे. अन्य किसी माध्यम से किसी भी परिस्थिति में भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे.
बार्क में साइंटिफिक ऑफिसर की वैकेंसी
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर यानी बार्क (BARC) ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और साइंस पोस्ट ग्रेजुएट ओरिएंटेशन कोर्स (OCES) 2022 और इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और फिजिक्स पोस्टग्रेजुएट्स डीएई ग्रेजुएट फेलोशिप स्कीम (DGFS) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल 18 जनवरी से शुरू हो रही है. आवेदन बार्क की आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर करना है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2022 है. जबकि आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2022 है.
ये भी पढ़ें
Sarkari Bharti 2022: CGPSC ने निकाली प्राचार्य वर्ग के पदों पर भर्तियां,जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट में बचे हैं सिर्फ 3 दिन
UKSSSC Police Constable Recruitment 2022: उत्तराखंड पुलिस में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन, 67000 से अधिक होगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Contractual jobs, Government jobs, Jobs, Jobs news