Sarkari Naukri 2023 CPRI Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
CPRI Recruitment 2023: सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPRI) ने इंजीनियरिंग ऑफिसर, टेक्नीशियन, असिस्टेंट और कई अन्य पदों पर भर्ती (CPRI Recruitment 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे इन पदों पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें. भर्ती (CPRI Recruitment 2023) के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन जमा किए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि 24 मार्च 2023 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2023 है. इस वर्ष कुल 99 रिक्तियां भरी जानी हैं. आवेदन CPRI की आधिकारिक वेबसाइट cpri.res.in के माध्यम से करियर सेक्शन में ऑनलाइन भरे जा सकते हैं. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहते हैं, वे दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
CPRI के लिए याद रखने वाली आवश्यक तिथियां
CPRI Bharti के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 24 मार्च
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 14 अप्रैल
CPRI Recruitment के लिए जरूर योग्यता
तकनीशियन ग्रेड 1- इलेक्ट्रिकल में आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए.
इंजीनियरिंग अधिकारी जीआर 1- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / सिविल इंजीनियरिंग में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही वर्ष 2021 या 2022 या 2023 का वैध GATE Score होना चाहिए.
असिस्टेंट ग्रेड II- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के साथ बीए / बीएससी। / B.Com/ BBA / BBM / BCA की डिग्री होनी चाहिए और बेसिक कंप्यूटर कोर्स (BCC) में न्यूनतम ग्रेड-B सर्टिफिकेट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) द्वारा होना चाहिए.
CPRI Bharti के लिए आयु सीमा
अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है. सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा छूट दिए जाएंगे.
CPRI Recruitment के लिए भरे जाने वाले पदों की संख्या
तकनीशियन- 24 पद
इंजीनियरिंग अधिकारी जीआर 1- 40 पद
असिस्टेंट ग्रेड 2- 18 पद
इंजीनियरिंग असिस्टेंट- 13 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट- 4 पद
कुल पदों की संख्या- 99
क्या है आवेदन शुल्क
इंजीनियरिंग ऑफिसर Gr.1, साइंटिफिक असिस्टेंट, इंजीनियरिंग असिस्टेंट के लिए आवेदन शुल्क – 1000 रुपये
तकनीशियन Gr.1, असिस्टेंट Gr. II पदों की लिए आवेदन शुल्क- 500/- रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक/महिला उम्मीदवारों और CPRI विभागीय उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
CPRI में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
तकनीशियन- लेवल – 2 रु. 19,900– 63,200 रुपये
इंजीनियरिंग अधिकारी जीआर 1- लेवल – 7 रु. 44,900 – 1,42,400 रुपये
असिस्टेंट ग्रेड 2- लेवल – 4 रु. 25,500 – 81,100 रुपये
इंजीनियरिंग असिस्टेंट- लेवल – 6 रु. 35,400 – 1,12,400 रुपये
साइंटिफिक असिस्टेंट- लेवल – 6 रु. 35,400 – 1,12,400 रुपये
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
CPRI Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
CPRI Recruitment 2023 के लिए अप्लाई लिंक
CPRI Recruitment के लिए चयन प्रक्रिया
इंजीनियरिंग ऑफिसर ग्रेड 1 के लिए चयन वर्ष 2021/2022/2023 के वैध गेट स्कोर पर आधारित है. अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट और ट्रेड टेस्ट / स्किल टेस्ट में उपस्थित होना होगा.
ये भी पढ़ें…
‘टॉपर्स फैक्ट्री’ से फेमस यह स्कूल पिछड़ा, नहीं बना पाए एक भी छात्र टॉप 10 में जगह
बिहार पुलिस में 7808 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्तियां, महिलाओं को मिलेगी ये छूट!
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!