Sarkari Naukri 2023 : ईएचएस में भर्ती इंटरव्यू से होगी.
Sarkari Naukri 2023 : बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाले एक्स सर्विसमैन कॉन्ट्रीब्यूशन हेल्थ स्कीम (ECHS) के पटना रीजन के अंतर्गत 14 विभिन्न पॉलिक्लीनिक में भर्ती निकली है. पॉलीक्लीनिक्स में कुल 102 वेकेंसी है. पॉलिक्लीनिक्स में ओआईसी, मेडिकल, पैरा मेडिकल और नॉन पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती होगी.
ये भर्तियां आरा, दानापुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, मोतीहारी, हाजीपुर, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर, भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया के पॉलीक्लीनिक्स में होंगी. इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट echs.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है.
इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन
ईएचएस पटना द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. शेड्यूल के अनुसार, ओआइसी, मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल स्पेशलिस्ट, डेंटल ऑफिसर और गायनेकोलॉजिस्ट पदों के लिए इंटरव्यू 20 फरवरी को होगा. वहीं लैबोरेट्री टेक्निशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट और डेंटल हाइजीनिस्ट/असिस्टेंट/टेक्निशियन पदों के लिए इंटरव्यू 21 फरवरी को होगा.
इसके अलावा, ड्राइवर, चौकीदार, फीमेल अटेंडेंट, पियून और सफाईवाला पदों के लिए इंटरव्यू 22 फरवरी को 22 फरवरी को होगा. आखिरी दिन 23 फरवरी को आइटी नेटवर्क टेक्निशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर और क्लर्क पदों के लिए इंटरव्यू होगा.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2023 : आईआईटी में नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर हो रही भर्ती, 15 फरवरी तक भरें आवेदन फॉर्म
Sarkari Naukri 2023 : राजस्थान में सूचना सहायक की 2730 वैकेंसी, 40 साल तक के ग्रेजुएट करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Jobs in india, Jobs news