AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2021: एम्स भुवनेश्वर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन.
नई दिल्ली. एम्स भुवनेश्वर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अधिकारिक वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 90 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
आवेदन के पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आईसीजी की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.
शैक्षणिय योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास एमएस या एमडी की भी डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए 1500 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1200 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें -
UP Board Exam 2021 : यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 की नई तिथि जल्द हो सकती है घोषित, जानें लेटेस्ट अपडेट्स
ICSI CS June Exam 2021 : आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें डिटेल
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 18 मई
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 7 जून 2021
अधिकारिक वेबसाइट -aiimsbhubaneswar.nic.in
यहां देखें नोटिफिकेशन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Job, Job and career, Jobs, Jobs in india, Jobs in Noida