नई दिल्ली. APSC CCE Interview: असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) आज यानी 23 मई को संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2020 के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी करेगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर विजिट करके अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इंटरव्यू 26 मई से 4 जून तक आयोजित किया जाएगा.
अधिसूचना में कहा गया है, “सभी संबंधित योग्य उम्मीदवारों को उपरोक्त इंटरव्यू प्रोग्राम में उल्लिखित तिथि, समय आदि के अनुसार असम लोक सेवा आयोग कार्यालय, जवाहरनगर, खानापारा, गुवाहाटी – 22 में दस्तावेज़ सत्यापन और साक्षात्कार में उपस्थित होने का निर्देश दिया जाता है.”
APSC CCE Interview: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, “कॉल लेटर/एडमिट कार्ड” के लिंक पर क्लिक करें.
अब सीसीई इंटरव्यू कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण सबमिट करें.
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट कर लें.
ये भी पढ़ें-
UGC NET 2022 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन सुविधा शुरू, 23 मई तक करें बदलाव
Govt Jobs 2022 : सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 1.4 लाख सैलरी तक की सरकारी नौकरियां, फटाफट करें आवेदन
बता दें कि इससे पहले, आयोग ने 21 से 27 फरवरी तक आयोजित सीसीई मेन 2020 का रिजल्ट जारी किया था. इस भर्ती अभियान के द्वारा कुल 331 पदों पर भर्ती की जानी है. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Admit Card, Government job, Job news