Sarkari naukri: बिहार में मेडिकल ऑफिसर की बंपर भर्तियां, जानें योग्यता व आवेदन की प्रक्रिया
Sarkari naukri: बिहार में मेडिकल ऑफिसर की बंपर भर्तियां, जानें योग्यता व आवेदन की प्रक्रिया
Bihar MO Recruitment 2021: बिहार में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी.
Bihar MO Recruitment 2021: बिहार में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इन पदों पर इंटरव्यू के जरिए भर्ती की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को होने वाले इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
नई दिल्ली. बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (Bihar State Health Society) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी स्टेट हेल्थ सोसाइटी के अधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org के जरिए आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1000 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
आवेदन के पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आईसीजी की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू प्रक्रिया के तहत किया जाएगा. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर होने वाले इंटरव्यू में अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ तय समय पर पहुंच सकते हैं.
इन जिलों में होगी नियुक्ति
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मुंगेर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, कैमूर, , लखीसराय, मधेपुरा, नवादा, नालंदा, पटना, पूर्णिया, शेखपुरा, रोहतास, किशनगंज और खगड़िया कई अन्य जिलों व शहरों में की जाएगी.
इतनी मिलेगी सैलरी
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को 65 हजार रूपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.