Sarkari Naukri : झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा अभी तक सिर्फ दो बार हुई है.
नई दिल्ली. BPSC 67th Notification 2021 : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं प्रतियोगिता परीक्षा के नोटिफिकेशन को लेकर एक अहम जानकारी दी है. बीपीएससी ने 67वीं प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किए जाने की तारीख बदल दी है. अब भर्ती का नोटिफिकेशन 20 सितंबर तक जारी किया जाएगा. इसके तहत कुल 503 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बिहार लोक सेवा आयोग का कहना है कि उसने परीक्षा की तैयारी कर ली है. प्रारंभिक परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
इधर, बीपीएससी 65वीं प्रतियोगिता का फाइनल रिजल्ट सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह तक आने की संभावना है. बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र सिंह के अनुसार, 67वीं प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एक सप्ताह के भीतर नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. इसमें सबसे अधिक 133 पद ग्रामीण विकास अधिकारी के पद हैं. इसके बाद 110 पद नगर कार्यपालक अधिकारी और बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88 पद हैं.
बीपीएससी 67वीं प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत वैकेंसी
ग्रामीण विकास पदाधिकारी 133
नगर कार्यपालक पदाधिकारी 110
बिहार प्रशासनिक सेवा 88
योजना विभाग में सहा. निदेशक 52
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी 18
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा 12
राजस्व पदाधिकारी 36
सहायक कर आयुक्त 21
बिहार शिक्षा सेवा 12
जिला अंकेक्षण पदाधिकारी 5
आपूर्ति निरीक्षक 4
सीडीपीओ 4
निर्वाचन पदाधिकारी 4
नियोजन पदाधिकारी 2
श्रम अधीक्षक 2
जल्द आएगा 65वीं प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट
बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र सिंह के अनुसार, 523 पदों के लिए हुई 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का इंटरव्यू संपन्न हो चुका है. इसमें कई अभ्यर्थियों का मेडिकल कराया जा रहा है. मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आने के करीब 10 दिन के भीतर फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसमें डिप्टी कलेक्टर के 20 पद और डीएसपी के 62 पद हैं.
ये भी पढ़ें
UP ANM Recruitment 2021: यूपी में एएनएम की 5000 नौकरियां, यहां देखें पूरी डिटेल
Army & CAPF Bharti 2021: पैरामिलिट्री में अफसर बनने का मौका, आवेदन के लिए बचे आखिरी 48 घंटे
.
Tags: BPSC exam, Government jobs, Jobs news
जब अपने पिता की चौथी शादी पर भड़कीं पूजा बेदी, ट्विटर पर निकाली थी भड़ास, सौतेली मां को बताया था चुड़ैल
नेहा कक्कड़ ने 4 साल की उम्र में शुरू किया था गाना, जिस रियलिटी शो से हुई थीं बाहर, सालों बाद उसी की बनीं जज
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक