CGPSC Forest Service Exam 2020 : वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन 11 अक्टूबर से शुरू होगा.
नई दिल्ली. CGPSC Forest Service Exam 2020 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 नोटिफिकेशन जारी किया है. सीजीपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार वन सेवा परीक्षा 2021 के तहत कुल 178 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू होगी और 30 अक्टूबर तक चलेगी. आवेदन आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर किया जा सकेगा.
आयोग ने अपनी नोटिस में कहा है कि जो अभ्यर्थी 16 जून 2020 से 15 जुलाई 2020 के बीच वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना है.
सीजीपीएससी की विज्ञप्ति के अनुसार फॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए न्यूनतम योग्यता बायोलॉजी/फिजिक्स/केमिस्ट्री विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. जबकि ग्रेजुएशन एग्रीकल्चर, बॉटनी, कंप्यूटर एप्लीकेशन/सर्विस, एनवायरमेंटल साइंस, फॉरेस्ट्री, जियोलॉजी आदि में से किसी एक में होना चाहिए.
आवेदन शुल्क- 100 रुपये
आयु सीमा- 21 से 30 वर्ष
छत्तीसगढ़ वन सेवा परीक्षा का पैटर्न
छत्तीसगढ़ वन सेवा परीक्षा 2020 में 150जनरल स्टडीज, लैंग्वेज (हिंदी/अंग्रेजी/छत्तीसगढ़ी), मेंटल एबिलिटी, एनालिटिकल एंड लॉजिकल एबिलिटी से पूछे जाएंगे. जबकि 150 प्रश्न साइंस, टेक्नोलॉजी और एनवायरमेंटल स्टडीज से संबंधित होंगे. इस तरह परीक्षा में कुल 300 प्रश्न होंगे. यह परीक्षा पास होने के बाद इटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश के इस इंजीनियरिंग कॉलेज को NBA ग्रेडिंग, पीजी डिग्री कोर्स और रिसर्च भी होगी शुरू
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CGPSC, Forest department, Government jobs, Jobs news