नई दिल्ली. CGPSC Placement Officer Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने प्राचार्य वर्ग-1 और प्राचार्य वर्ग- 2/ प्लेसमेंट अधिकारी/ सहायक संचालन के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 26 जनवरी 2022 है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है. वह CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के जरिए 26 जनवरी 2022 को रात 12 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए कि कुल 49 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए 28 दिसंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री या इंजीनियरिंग डिप्लोमा होगा चाहिए.
CGPSC Placement Officer Recruitment 2022: रिक्त पदों की संख्या
प्राचार्य वर्ग-1 -1 पद
प्राचार्य वर्ग- 2/प्लेसमेंट ऑफिसर-38 पद
बैकलॉग/कैरीफॉरवर्ड-10 पद
ये भी पढ़ें-
RSMSSB Patwari Result 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक
UP Board Exam 2022: 10 फरवरी तक जारी होगी केंद्रों की लिस्ट, जानें यूपी बोर्ड परीक्षा पर लेटेस्ट अपडेट
CGPSC Placement Officer Recruitment 2022: आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CGPSC, Government job, Job news