नई दिल्ली. DSEU Recruitment 2022: दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (Delhi Skill and Entrepreneurship University) में लेक्चरर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की नौकरी के लिए कई पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 10 जनवरी से जारी है. बता दें कि दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने कुल 236 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 25 जनवरी है.
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने का आखिरी मौका आज है. इच्छुक अभ्यर्थी दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट dseu.ac.in में विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें. इस लिंक पर क्लिक करके भी नोटिफिकेशन पढ़ा जा सकता है.
यह भी पढ़ें –
NHM UP Recruitment 2022 : लैब टेक्नीशियन, STS और STLS पदों पर 2980 नौकरियां, 12वीं पास के लिए भी मौका
UPTET 2021: इस दिन जारी हो जाएगी UPTET 2021 आंसर की, रिजल्ट से पहले करें चेक
DSEU Recruitment 2022: इन स्टेप्स से करें आवेदन
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dseu.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर सबसे ऊपर हमारे साथ काम करें, पर क्लिक करें.
अब लेक्चरर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद के लिंक पर क्लिक करते हुए नोटिफिकेशन पढ़ें.
अपना रजिस्ट्रेशन करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क भरें.
आवेदन शुल्क भरने के बाद फॉर्म को जमा करा दें और उसे डाउनलोड करें.
अब आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
DSEU Recruitment 2022: रिक्तियों का विवरण
व्याख्याता – 138
सहायक प्रोफेसर – 38
एसोसिएट प्रोफेसर – 23
प्रोफेसर – 13
असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ़ प्रैक्टिस – 13
एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ़ प्रैक्टिस – 05
प्रोफेसर ऑफ़ प्रैक्टिस – 03
कुल खाली पदों की संख्या – 236
DSEU Recruitment 2022: आवेदन के लिए इतना देना होगा शुल्क
सामान्य श्रेणी और ओबीसी (क्रीमी लेयर) पुरुष उम्मीदवार – 1000 रूपये
ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) / ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवार – 750 रूपये
सभी श्रेणी / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी की महिला उम्मीदवार – 500 रूपये
ट्रांसजेंडर उम्मीदवार- कोई शुल्क नहीं
DSEU Recruitment 2022: इतनी मिलेगी सैलरी
लेक्चरर (9ए लेवल, एंट्री पे) – 56,100 रुपये प्रति महीना
असिस्टेंट प्रोफेसर (लेवल 10, एंट्री पे) – 57,700 रुपये प्रति महीना
एसोसिएट प्रोफेसर (लेवल 13ए1, एंट्री पे) – 1,31,400 रुपये
प्रोफेसर असिस्टेंट (लेवल 14, एंट्री पे) – 1,44,200 रुपये
अभ्यास के प्रोफेसर – 75,587 रुपये (संगठित) प्रति महीना
अभ्यास के एसोसिएट प्रोफेसर -1,72,134 (संगठित)
अभ्यास के प्रोफेसर – 1,88,902 रुपये (संगठित)
DSEU Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें
भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत: 10 जनवरी 2022
भर्ती के लिए आवेदन करने अंतिम तिथि: 25 जनवरी 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs, Jobs in india