नई दिल्ली. एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (EMRS) में 3479 शिक्षकों की भर्ती के लिए चल रही आवेद प्रक्रिया की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है. अब अभ्यर्थी 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं. जबक 1 जून तक फीस जमा कराई जा सकती है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल ही थी. इस भर्ती तहत प्रिंसिपल और टीजीटी, पीजीटी शिक्षकों की भर्तियां की जानी हैं. इसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के 1244 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 1944 पद, प्रिंसिपल के 175 पद और वाइस प्रिंसिपल के 116 पद हैं.
यह भर्ती 17 राज्यों में स्थित एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों के लिए हो रही हैं. अभ्यर्थी जनजातीय मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट tribal.nic.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
कुल पद- 3479
प्रिंसिपल के पद- 175
वाइस प्रिंसिपल - 116
पीजीटी शिक्षक- 1244
टीजीटी शिक्षक- 1944
आवेदन फीस
प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल - 2000 रुपये
टीजीटी व पीजीटी- 1500 रुपये
वेतनमान
प्रिंसिपल - लेवल 12 (Rs. 78800 –209200/-)
वाइस प्रिंसिपल - लेवल 10 (Rs. 56100- 177500/-)
पीजीटी - लेवल 8 (Rs.47600- 151100/-)
टीजीटी - लेवल 7 (Rs.44900 – 142400/-)
इन प्रदेशों में होनी हैं भर्ती
आंध्र प्रदेश- 117 पद, छत्तीसगढ़- 514, गुजरात- 161, हिमाचल प्रदेश- 08, झारखंड-208, जम्मू-कश्मीर-14, मध्य प्रदेश-1279, महाराष्ट्र-216, मणिपुर-40, मिजोरम-10, ओडिशा-144, राजस्थान- 316, सिक्किम- 44, तेलंगाना- 262, त्रिपुरा- 58, उत्तर प्रदेश- 79, उत्तराखंड-09.
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि 'एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल' भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं.
ये भी पढ़ें-
UP: कोरोना संक्रमण के चलते 20 मई तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी विद्यालय बंद किए गए
Jamia University News: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में ग्राष्मकालीन अवकाश घोषित, जानें डिटेलundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: PGT exam, Teacher job, TGT teachers
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 09:39 IST