Police Government Jobs in Bihar: बिहार पुलिस में खाली पड़े सभी रिक्त पदों पर होगी भर्ती, 10000 महिला पुलिसकर्मियों की बहाली जल्द

बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल की संख्या एक साथ 11 हजार 880 पदों पर बहाली होने से पुलिस में कॉन्स्टेबल की संख्या बढ़ेगी. (सांकेतिक फोटो)
बिहार पुलिस बल में महिलाओं की संख्या इस वक्त 23 फीसदी है जिसे अगले 3-4 वर्षों में बढ़ाकर 30 से 35 फीसद तक पहुंचा दिया जाएगा.
- News18Hindi
- Last Updated: February 27, 2021, 3:09 PM IST
नई दिल्ली. Police Government Jobs in Bihar: बिहार पुलिस में सिपाही से लेकर अधिकारी तक के रिक्त पदों पर जल्द होगी बहाली. इसका ऐलान प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीएमपी-5 परिसर स्थित मिथिलेश स्टेडियम में बिहार पुलिस सप्ताह समारोह में 26 फरवरी 2021 को किया.
मुख्यमंत्री ने भर्तियों पर बात करते हुए कहा कि बिहार पुलिस बल में महिलाओं की संख्या इस वक्त 23 फीसदी है जिसे अगले 3-4 वर्षों में बढ़ाकर 30 से 35 फीसद तक पहुंचा दिया जाएगा. आपको बता दें कि इस बार बिहार में वेबकॉस्टिंग के माध्यम से 10 हजार पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है.
10 हजार से अधिक युवतियों के लिए खुलेगी नौकरी की राह
बिहार पुलिस बल में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण दिया गया है. इस वक्त बिहार पुलिस में महिला पुलिस कर्मियों के 35 फीसदी के अनुपात को हासिल करने के लिए 10 हजार से अधिक महिला पुलिस कर्मियों की बहाली करनी होगी जिसे जल्द शुरू किया जाएगा. अब मुख्यमंत्री की बहाली किये जाने की घोषणा के बाद सभी रिक्त पड़े पदों पर भर्तियां शुरू की जाएंगी. इन भर्तियों में महिलाओं को तरजीह दी जाएगी ताकि 35% के लक्ष्य को हासिल किया जा सके.15 साल में हुई 50 हजार से अधिक नियुक्तियां
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 15 वर्षों के दौरान पुलिस बल में 50,000 से ज्यादा भर्तियां की गई हैं. अब सरकार का ध्यान अधिकारियों के समुचित प्रशिक्षण के साथ ही नए पुलिसकर्मियों की नियुक्ति पर भी है. 10 हजार से ज्यादा नियुक्तियां प्रक्रियाधीन हैं जिसे जल्द ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर इसके अलावा और भी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की जरूरत होगी तो उसे भी पूरा किया जाएगा.
वर्ष 2007 से हर वर्ष मनाया जा रहा है बिहार पुलिस सप्ताह
बिहार पुलिस सप्ताह वर्ष 2007 से लगातार हर वर्ष 22 से 27 फरवरी के बीच आयोजित किया जाता है. बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम वर्ष 1958 में पहली बार आयोजित किया गया था. उसके बाद 1981 में इसका दोबारा आयोजन हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत डीजीपी एसके सिंघल ने पुष्प गुछ और स्मृति चिन्ह (सरदार पटेल भवन की तस्वीर) भेंट कर किया.
ये भी पढ़ें-
SSC Sub Inspector Result 2020: सीएपीएफ, दिल्ली पुलिस एसआई परीक्षा का रिजल्ट जारी, करें चेक
UPPRPB Recruitment: UP में सब इंस्पेक्टर की 9534 वैकेंसी, सैलरी 80 हजार से ज्यादा
मुख्यमंत्री ने भर्तियों पर बात करते हुए कहा कि बिहार पुलिस बल में महिलाओं की संख्या इस वक्त 23 फीसदी है जिसे अगले 3-4 वर्षों में बढ़ाकर 30 से 35 फीसद तक पहुंचा दिया जाएगा. आपको बता दें कि इस बार बिहार में वेबकॉस्टिंग के माध्यम से 10 हजार पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है.
10 हजार से अधिक युवतियों के लिए खुलेगी नौकरी की राह
बिहार पुलिस बल में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण दिया गया है. इस वक्त बिहार पुलिस में महिला पुलिस कर्मियों के 35 फीसदी के अनुपात को हासिल करने के लिए 10 हजार से अधिक महिला पुलिस कर्मियों की बहाली करनी होगी जिसे जल्द शुरू किया जाएगा. अब मुख्यमंत्री की बहाली किये जाने की घोषणा के बाद सभी रिक्त पड़े पदों पर भर्तियां शुरू की जाएंगी. इन भर्तियों में महिलाओं को तरजीह दी जाएगी ताकि 35% के लक्ष्य को हासिल किया जा सके.15 साल में हुई 50 हजार से अधिक नियुक्तियां
वर्ष 2007 से हर वर्ष मनाया जा रहा है बिहार पुलिस सप्ताह
बिहार पुलिस सप्ताह वर्ष 2007 से लगातार हर वर्ष 22 से 27 फरवरी के बीच आयोजित किया जाता है. बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम वर्ष 1958 में पहली बार आयोजित किया गया था. उसके बाद 1981 में इसका दोबारा आयोजन हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत डीजीपी एसके सिंघल ने पुष्प गुछ और स्मृति चिन्ह (सरदार पटेल भवन की तस्वीर) भेंट कर किया.
ये भी पढ़ें-
SSC Sub Inspector Result 2020: सीएपीएफ, दिल्ली पुलिस एसआई परीक्षा का रिजल्ट जारी, करें चेक
UPPRPB Recruitment: UP में सब इंस्पेक्टर की 9534 वैकेंसी, सैलरी 80 हजार से ज्यादा
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/