नई दिल्ली. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं के बाद आईटीआई करने वाले युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी का शानदार मौका है. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस की भर्तियां हो रही हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 480 वैकेंसी हैं. अभ्यर्थी आवेदन करते वक्त बस इस बात का ध्यान रखें कि अप्लाई करते वक्त नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पाई गई तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा. इसलिए इस बात का ख्याल रखें.
इन पदों के लिए अभ्यर्थी को 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना जरूरी है. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट ncr.indianrailways.gov.in या एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट http://mponline.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. आवेदन एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर होंगे. इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष मांगी गई है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
अप्रेंटिस की वैकेंसी
फिटर- 286
वेल्डर गैस एवं इलेक्ट्रिक- 11
मैकेनिक डीजल- 84
कारपेंटर- 11
इलेक्ट्रिशियन- 88
आवेदन की अंतिम तिथि- 16 अप्रैल
आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, शारीरिक रूप से दिव्यांग और महिला अभ्थर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है. इन्हें सिर्फ 70 रुपये पोर्टल फीस देना होगा.
आवश्यक दस्तावेज
-स्वयं का ईमेल आईडी
-फोटो, हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे के निशान की स्कैन की हुई तस्वीरें, फाइल साइज 200 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए
-जन्मतिथि और माता-पिता, उम्मीदवार के नाम के लिए हाईस्कूल का प्रमाण पत्र
- बाएं हाथ के अंगूठे के निशान के लिए काली स्याही का ही प्रयोग करें
-दो व्यक्तिगत पहचान चिन्ह
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
Sarkari naukri : बिहार में इन पदों पर निकली हैं सरकारी नौकरियां, करें अप्लाई
Sarkari naukri : 10वीं के बाद भारतीय सेना सहित इन क्षेत्रों में पा सकते हैं नौकरियांundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Indian railway, Jobs in india
FIRST PUBLISHED : April 08, 2021, 07:02 IST