Indian Coast Guard AC Recruitment 2022
Indian Coast Guard AC Recruitment 2022: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सुनहरा मौका है. इसके (Indian Coast Guard AC Recruitment 2022) लिए Indian Coast Guard ने असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए राजपत्रित अधिकारी) के पदों पर भर्ती (Indian Coast Guard AC Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Indian Coast Guard AC Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Coast Guard की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (Indian Coast Guard AC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://joinindiancoastguard.cdac.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (Indian Coast Guard AC Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://joinindiancoastguard.cdac.in/cgcat/assets/img/news के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (Indian Coast Guard AC Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (Indian Coast Guard AC Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 65 पदों को भरा जाएगा.
Indian Coast Guard AC Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 18 फरवरी 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2022
Indian Coast Guard AC Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण
असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए राजपत्रित अधिकारी) के पदों की संख्या- 65
Indian Coast Guard AC Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
जनरल ड्यूटी जीडी/पायलट/नेविगेटर/महिला एसएसए – उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही 10+2 स्तर की परीक्षा या समकक्ष तक एक विषय के रूप में गणित, भौतिकी होना चाहिए.
कमर्शियल पायलट सीपीएल एसएसए – उम्मीदवार के पास भौतिकी और गणित विषयों के साथ 12वीं या समकक्ष होना चाहिए और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 55% अंक होना चाहिए. साथ ही महानिदेशक नागरिक उड्डयन द्वारा जारी / मान्य वर्तमान कॉपर्शियल पायलट लाइसेंस होना चाहिए.
टेक्निकल मैकेनिकल – नेवल आर्किटेक्चर या मैकेनिकल या मरीन या ऑटोमोटिव या इंडस्ट्रियल और प्रोडक्शन या मेटलर्जी या डिजाइन या एरोनॉटिकल या एयरोस्पेस में न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए.
टेक्निकल इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स – उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या पावर इंजीनियरिंग या पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में न्यूनतम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए.
Indian Coast Guard AC Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
जनरल ड्यूटी जीडी/पायलट/नेविगेटर/महिला एसएसए – 01/07/1998 से 30/06/2002
वाणिज्यिक पायलट सीपीएल एसएसए – 01/07/1998 से 30/06/2004
तकनीकी यांत्रिक – 01/07/1998 से 30/06/2002
तकनीकी इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स – 01/07/1998 से 30/06/2002
लॉ एंट्री – 01/07/1993 से 30/06/2002
ये भी पढ़ें…
10वीं पास भारतीय डाक में बिना परीक्षा के पा सकते हैं नौकरी,बस करना होगा ये काम
BPSC ने जारी किया ACF का फाइनल रिजल्ट, ये रहा चेक करने का Direct Link
.
Tags: Central government, Central govt, Employment News, Government jobs, Indian Coast Guard, Indian Coast Guard recruitment, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Permanent jobs
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम