होम /न्यूज /नौकरियां /Job Alert: भारतीय वायुसेना में नौकरी के लिए परीक्षा 20 मई से, 31 मार्च तक करें अप्लाई, जानें डिटेल

Job Alert: भारतीय वायुसेना में नौकरी के लिए परीक्षा 20 मई से, 31 मार्च तक करें अप्लाई, जानें डिटेल

भारतीय वायुसेना में चयन के लिए परीक्षा तिथि जारी

भारतीय वायुसेना में चयन के लिए परीक्षा तिथि जारी

भारतीय वायु सेना में नियुक्ति को लेकर सेना के कमान अधिकारी विंग कमांडर ए प्रदीप रेड्डी पिछले कई दिन से पलामू जिले के वि ...अधिक पढ़ें

शशिकांत ओझा

पलामू. अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के रूप में नियुक्ति की चयन परीक्षा 20 मई, 2023 से ली जाएगी. अग्निवीर वायु के लिए पंजीकरण 17 मार्च, 2023 से शुरू है. इसके लिये अंतिम आवेदन 31 मार्च 2023 को 17:00 बजे तक प्राप्त किया जाएगा. जो उम्मीदवार आवेदन करने से रह गए हैं, वह शेष दो दिन में आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय वायु सेना में नियुक्ति को लेकर सेना के कमान अधिकारी विंग कमांडर ए प्रदीप रेड्डी पिछले कई दिन से पलामू जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेजों में विजिट कर छात्र-छात्राओं से संवाद कर अग्निवीर वायु के लिए अभिप्रेरित कर रहे हैं. अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए, और आवेदन करने के लिए भारतीय वायु सेना की वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर सकते हैं.

क्या है अग्निपथ योजना

कमीशन अधिकारी पद से नीचे के सैनिकों की सेवा भर्ती के लिए अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की तीन सेवाओं के लिए भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई नई योजना है. इसकी शुरुआत 16 जून, 2022 को की गई थी. इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ के नाम से जाना जाएगा.

कौन है इसके लिए योग्य

साढ़े 17 साल से 23 साल के बीच के युवा अग्निपथ योजना का लाभ उठा सकेंगे. इस उम्र अंतराल के उम्मीदवार के लिए नई योजना भारत सरकार के द्वारा लाई गई है. अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में शामिल होने के लिए निर्धारित उम्र सीमा 17.5 साल से 21 वर्ष की है. हालांकि, कोरोना काल को लेकर पिछले दो वर्षों से रुकी हुई भर्ती के कारण अधिक से अधिक युवाओं को मौका देने के लिए सरकार के द्वारा केवल पहले साल की भर्ती में उम्र सीमा में दो साल की छूट दी गयी है. वहीं, आवेदक को 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य रखा गया है. भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसके बाद उम्मीदवार को 3.5 साल तक सेना में सेवाकाल रखा गया है.

कितनी मिलेगी सैलरी

इस योजना के शुरुआती दौर में उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 30,000 रुपये मिलेंगे. जो कि सर्विस के दौरान हर साल बढ़ते हुए चौथे साल में 40 हजार रुपये हो जाएगा. बता दें कि, चार साल बाद सैनिकों को 10 से 12 लाख रुपये दिए जाएंगे, जो टैक्स फ्री होगा.

सरकार सेनाओं के 30 प्रतिशत हिस्सा सेविंग के रूप में सेवा निधि योजना के तहत अपने पास रख लेगी. इस योजना में शामिल होने वाले युवाओं को देश के अलग-अलग राज्यों हिस्सों में तैनात किया जाएगा.

Tags: Employment News, Indian air force, Jharkhand news, Job news, Palamu news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें