होम /न्यूज /नौकरियां /Job News: युवाओं के लिए सेना में शामिल होने का मौका, SSB ने रिक्त 1638 पदों के लिए मांगे आवेदन

Job News: युवाओं के लिए सेना में शामिल होने का मौका, SSB ने रिक्त 1638 पदों के लिए मांगे आवेदन

युवाओं के लिए नौकरी

युवाओं के लिए नौकरी

सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी (SSB) की ओर से 10वीं व 12वीं और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेड्समैन पास आउट युवाओं के लिए 1638 ...अधिक पढ़ें

रवि पायक/भीलवाड़ा. भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छा अवसर है. सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी (SSB) की ओर से 10वीं व 12वीं और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेड्समैन पास आउट युवाओं के लिए 1638 रिक्त कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन, एसएसबी हेड कॉन्स्टेबल, एसएसबी सहायक उपनिरीक्षक एएसआई पैरामेडिकल पोस्ट, सहायक उपनिरीक्षक एएसआई स्टेनो, एसएसबी उपनिरीक्षक एसआई पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं.

इसमें शामिल होने के लिए युवा की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23-30 वर्ष (पोस्टवार) निर्धारित की गयी है. विभाग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक युवा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन विजिट कर इसके बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख दिनांक 18 जून, 2023 है.

इस नौकरी के लिए मांगे गए यह दस्तावेज

एसएसबी की भर्ती में 10वीं विज्ञान संबंधित ट्रेड, सर्टिफिकेट हेवी ड्राइविंग लाइसेंस विज्ञान के साथ पीसीएम फार्मेसी में डिग्री डिप्लोमा मोटर मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे फीस, विज्ञापन, आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि, परीक्षा समेत सभी जानकारी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

जो युवा केंद्र सरकार की नौकरी पाने की चाहत रखते हैं, वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये है. यह आगामी 18 जून तक की जा सकेगी

आधिकारिक वेबसाइट: ssbrectt.gov.in

Tags: Bhilwara news, Government job, Indian army, Job news, Jobs 18, Rajasthan news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें