नई दिल्ली. Income Tax Recruitment 2021: आयकर विभाग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 2, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इन सभी पदों पर भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत दिल्ली क्षेत्र के लिए निकाली गई हैं. पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना में उल्लखित प्रारूप में 15 नवंबर 2021 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
भर्ती के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 21 रिक्त पद भरे जाएंगें. जिनमें 11 पद टैक्स असिस्टेंट के, 5 पद स्टेनोग्राफर के और 5 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ के भरे जाएंगें.
Income Tax Recruitment 2021: शैक्षिक योग्यता
टैक्स असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की डाटा एंट्री स्पीड होनी चाहिए. स्टेनोग्राफर पद के लिए 12वीं पास या समकक्ष योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए 10वीं पास या समकक्ष योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
Income Tax Recruitment 2021: आयु सीमा
भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए 18 से 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आरक्षण के सरकारी नियमानुसार पात्र उम्मीदवारों को आयु सीमा में निर्धारित छूट दी जाएगी. भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2021: उत्तराखंड में स्नातक पास के लिए बंपर सरकारी नौकरियां
Sarkari Naukri : सैनिक स्कूल में MTS सहित कई पदों पर नौकरियां, वेतन 71000 तक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job