रांची. JSSC CGL 2021 : संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के आवेदन की फीस को लेकर परीक्षार्थियों की ओर से सवाल खड़ा किया गया था. जिसके बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने फीस कम कर दी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के आवेदन की फीस कम कर दी है. मामले को लेकर परीक्षार्थियों की ओर से सवाल खड़ा किया गया था. इसके बाद जेएसएससी ने यह फैसला लिया है.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा के लिए 956 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. निकाले गये विज्ञापन में जनरल, आर्थिक रूप से कमजोर (ईबीसी), ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1,000 और एसटी, एससी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये परीक्षा शुल्क देने का निर्देश था. जिसे अब संशोधित कर दिया गया है. अब इस प्रतियोगिता परीक्षा में पूर्व निर्धारित परीक्षा शुल्क को संशोधित करते हुए जनरल, आर्थिक रूप से कमजोर (ईबीसी), अत्यंत पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग से 100 रुपये एवं ST, SC वर्ग के अभ्यर्थियों से 50 रुपये परीक्षा शुल्क लिये जाने का निर्णय लिया गया है.
परीक्षा शुल्क कम करने का हेमंत सोरेन ने किया था वादा
बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले जारी अपने ‘निश्चय पत्र’ में जेएमएम ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में ली जाने वाली परीक्षा शुल्क में कटौती की जायेगी. विपक्ष में रहते हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि परीक्षा शुल्क इतना कम होगा, जिससे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आसानी से फार्म भर पायेंगे. उन पर ज्यादा आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-
School News: ओमिक्रोन का बढ़ता खतरा, इन राज्यों में बंद हो सकते हैं स्कूल
Allahabad University: अब ऑनलाइन मोड में पढ़ेंगे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्टूडेंट, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
956 पदों पर होनी है भर्ती
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा के लिए 956 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. निकाले गये विज्ञापन में जनरल, ईबीसी, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1,000 और एसटी, एससी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये परीक्षा शुल्क देने का निर्देश था. जिसे अब संशोधित कर दिया गया है. अब इस प्रतियोगिता परीक्षा में पूर्व निर्धारित परीक्षा शुल्क को संशोधित करते हुए जनरल, आर्थिक रूप से कमजोर (ईबीसी), अत्यंत पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग से 100 रुपये एवं ST, SC वर्ग के अभ्यर्थियों से 50 रुपये परीक्षा शुल्क लिये जाने का निर्णय लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs, Jobs in india