Sarkari Naukri का मौका
SSLR Karnataka Recruitment 2021: सर्वे सेटलमेंट एंड लैंड रिकॉर्ड्स, कर्नाटक सरकार (SSLR Karnataka) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. इसके लिए SSLR Karnataka ने लैंड सर्वेयर के पदों (SSLR Karnataka Recruitment 2021) के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (SSLR Karnataka Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SSLR Karnataka की आधिकारिक वेबसाइट landrecords.karnataka.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (SSLR Karnataka Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://landrecords.karnataka.gov.in/service पर क्लिक करके भी इन पदों (SSLR Karnataka Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://landrecords.karnataka.gov.in/service201/Files/LS%20NO के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (SSLR Karnataka Recruitment 2021) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (SSLR Karnataka Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 3000 पदों को भरा जाएगा.
SSLR Karnataka Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 31 दिसंबर 2021
SSLR Karnataka Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण
लैंड सर्वेयर – 3000 पद
SSLR Karnataka Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को संबंधित स्ट्रीम में 12वीं/B.E/B.Tech/PG/ITI पास होना चाहिए. साथ ही राज्य सरकार के भू-राजस्व और भूमि अभिलेख विभाग या भारतीय सर्वेक्षण या सरकारी क्षेत्र और संस्थानों या निजी संस्थानों में कम से कम 10 वर्षों तक सेवा करने वाले सेवानिवृत्त भी आवेदन करने के लिए योग्य हैं.
SSLR Karnataka Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें…
भारतीय रेलवे में इन पदों पर अप्लाई करने के बचे हैं कुछ दिन, जल्द करें आवेदन
IPR में इन विभिन्न पदों पर बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी, जल्द करें आवेदन
.
Tags: Employment News, Government jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Karnataka Government, Permanent jobs, State government
डॉक्टरी छोड़ 4 महीने में बनी IAS, यूट्यूब से की पढ़ाई... साइबर क्राइम के लिए बदनाम जमताड़ा की बेटी की कहानी
पर्दे पर प्यार की दुहाई, लेकिन असल में चंद महीनों में टूट गई शादी, इन 5 एक्ट्रेस की जिंदगी में मोहब्बत ही बन गई थी मुसीबत!
Sadhvi Story: 25 साल की उम्र में बन गईं साध्वी, अमेरिका के यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई, दिलचस्प है पूरी कहानी