NPCIL Recruitment 2020: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में स्टाइपेंडरी ट्रेनी / साइंटिफिक असिस्टेंट (एसटी / एसए), सहायक ग्रेड -1, स्टेनो, सब ऑफिसर के पदों के लिए 302 रिक्तियों पर भर्ती की आज आखिरी तारीख है. जिन भी कैंडीडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे शाम चार बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट - वेबसाइट npcilcareers.co.in - पर जाना होगा. एनपीसीआईएल भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार, 3 नवंबर 2020 से शुरू हुई थी.
पदों का विवरण (Vacancy Details)
स्टाईपेंड ट्रेनी / साइंटिफिक असिस्टेंट – 176 पद
असिस्टेंट ग्रेड 1 (एचआर) - 1 पद
असिस्टेंट ग्रेड 1 (एफएण्डए) - 4 पद
असिस्टेंट ग्रेड 1 (सीएण्डएमएम) - 5 पद
स्टेनो ग्रेड 1 - 6 पद
सब-ऑफिसर/बी- 1 पद
लीडिंग फायरमैन /ए- 3 पद
ड्राइवर-कम-पम्प ऑपरेटर – कम – फायरमैन - 10 पद
ऐसे करें आवेदन (How to Apply)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर भर्ती संबंधी लिंक पर क्लिक करें.
- अप्लाई वाले सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा. इसकी मदद से लॉगइन करें.
- अब आवेदन फॉर्म भरकर सब्मिट कर दें.
ज्यादा जानकारी के लिए
नोटिफिकेशन पढ़ें.
ये भी पढ़ें
बंपर सरकारी नौकरियां, 9000 से अधिक पदों पर भर्तियां, देखें पूरी डिटेल
JOBS: असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली हैं नौकरियां, लास्ट डेट है नजदीक